इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बदला जिला जज भर्ती का शेड्यूल, अब इस दिन शुरू होगा आवेदन

UP HJS Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद हाईकोर्ट जिला जज भर्ती 2024 को लेकर एक बड़ी खबर है. इस भती के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 फरवरी को शुरू होकर 30 मार्च तक चलनी थी. लेकिन अब आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की डेट बदल दी गई है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक नया नोटिफिकेशन जारी करके बताया है कि अब आवेदन प्रक्रिया 15 फरवरी से नहीं किए जा सकेंगे.

इलाहाबाइ हाईकोर्ट के नोटिफिकेशन के अनुसार अब जिला जज भर्ती 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 मार्च को शुरू होगी. आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल होगी. आवेदन इलाहाबाइ हाईकोर्ट की वेबसाइट https://www.allahabadhighcourt.in/  पर जाकर ऑनलाइन मोड में करना होगा.

<br/>
Allahabad High Court UP HJS,  allahabad high court district judge bharti, <br/>
up hjs recruitment 2024, Allahabad High Court bharti, sarkari naukri, latest jobs news, sarkari jobs, up jobs news, latest jobs alert<br/>
” width=”650″ height=”540″ /></p>

<p><strong>आवेदन शुल्क</strong></p>

<siteadm slotId=

इलाहबाद हाईकोर्ट की जिला जज भर्ती 2024 के लिए आवेदन शुल्क जमा करना होगा. जो कि इस प्रकार है-

जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए शुल्क: 1400 रूपए.
एससी, एसटी वर्ग के लिए शुल्क: 1200 रुपये.
पीएच/ दिव्यांग (जनरल/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस): 750 रुपये.
पीएच/ दिव्यांग (एससी/ एसटी): 500 रुपये.

जिला जज भर्ती के लिए योग्यता

जिला जज भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास लॉ में बैचलर डिग्री यानी एलएलबी किया होना चाहिए. साथ ही एक वकील के रूप में कम से कम सात साल की प्रैक्टिस होनी चाहिए. उम्र सीमा की बात करें तो यह 35 से 45 साल है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में नियम के अनुसार छूट प्रदान की जाएगी. आयु की गणना 1 जनवरी 2024 के अनुसार की जाएगी.

ये भी पढ़ें 
Bihar TRE 3.0 : नई शिक्षक भर्ती में इन टीचरों को TET पास होना जरूरी नहीं, जानें 10 बड़ी बातें

Tags: Allahabad high court, Government jobs, Jobs news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *