इरफान सोलंकी के घर ईडी का छापा: परिजनों को किया नजरबंद, मोबाइल कब्जे में लिए, कैमरों के कनेक्शन काटे

ED raids Irfan Solanki's house: mobile phones seized, camera connections disconnected

इरफान सोलंकी
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने सपा विधायक इरफान सोलंकी व उनके करीबियों के घर पहुंचते ही सबसे पहले घर के बाहर और भीतर भारी संख्या में सीएपीएफ तैनात कर दी। इसके बाद परिजनों को नजरबंद कर मोबाइल कब्जे में ले लिए। अपार्टमेंट, घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों के कनेक्शन भी काट दिए। सुबह करीब छह बजे शुरू हुई जांच शाम करीब पांच बजे तक चली। जांच के दौरान परिवार के किसी भी सदस्य को घर से बाहर जाने पर रोक थी। ईडी ने पांचों ठिकानों से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं। इनके सत्यापन के लिए अपने साथ ले गई है। वहीं काले धन की बरामदगी के लिए कारों, पार्किंग, पानी की टंकियां, रसोई, बाथरूम तक में सर्च ऑपरेशन चलाया।

40 गाड़ियों से आए ईडी के अधिकारी

सात गाड़ियों से ईडी की टीम सपा विधायक इरफान सोलंकी के केडीए कॉलोनी जाजमऊ स्थित आवास पहुंची। पांच गाड़ियों से टीम उनके भाई अशफाक के डिफेंस कॉलोनी स्थित आवास पर पहुंची। आठ वाहनों से टीम ग्वालटोली स्थित सपा नेत्री नूरी शौकत और सात गाड़ियों से टीम प्रेमनगर चमनगंज स्थित बिल्डर हाजी वसी के आवास पर पहुंची। कार्रवाई के लिए करीब 40 गाड़ियों से अधिकारी आए थे। सभी गाड़ियों में लखनऊ की नंबर प्लेट के साथ भारत सरकार लिखा हुआ था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *