इरफान पठान ने एनिवर्सरी पर पहली बार दिखाया मॉडल वाइफ का चेहरा, सादगी के मुरीद हुए फैंस

इरफान पठान ने एनिवर्सरी पर पहली बार दिखाया मॉडल वाइफ का चेहरा, सादगी के मुरीद हुए फैंस

इरफान पठान ने दिखाया वाइफ सफा बेग का चेहरा

नई दिल्ली:

Irfan Pathan 8th Anniversary Post: पूर्व भारतीय ऑल राउंडर इरफान पठान ने वाइफ सफा बेग का चेहरा पहली बार सोशल मीडिया पर दिखाया है. दरअसल, क्रिकेटर ने ट्विटर यानी एक्स पर आठवीं सालगिरह का पोस्ट शेयर किया, जिसके साथ उन्होंने वाइफ सफा बेग के साथ एक तस्वीर शेयर की. वहीं पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा, अनेक भूमिकाएं एक ही शख्स द्वारा निभाई जाती हैं – मूड बूस्टर, कॉमेडियन, ट्रबल मेकर और मेरे बच्चों की निरंतर साथी, दोस्त और मां. इस खूबसूरत  जर्नी मैं तुम्हें अपनी पत्नी के रूप में संजोता हूं. 8वीं सालगिरह मुबारक हो मेरे प्यार. 

यह भी पढ़ें

इस पोस्ट को शेयर करते ही फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है. उन्होंने आठ साल में पहली बार वाइफ का चेहरा दिखाकर फैंस का दिल जीत लिया है. एक यूजर ने लिखा, आखिरकार चेहरा दिखा दिया पहली बार. बधाई हो. दूसरे यूजर ने लिखा, एक बार उनके ड्रेसिंग सेंस को देखिए वह कितनी एलिगेंट लग रही हैं. माशा अल्लाह. तीसरे यूजर ने लिखा, वह कितनी खूबसूरत हैं. 

गौरतलब है कि इरफान पठान की पत्नी सफा बेग इससे पहले हमेशा बुर्के में ही नजर आई हैं. ज्यादात्तर सोशल मीडिया पर जो भी तस्वीरें सामने आई उनमें उन्हें चेहरा छिपाते या हिजाब में देखा गया. लेकिन अब उनका पहली बार चेहरा दिखाए जाने पर फैंस भी उनके मुरीद हो गए हैं. 

इसे भी पढ़ें: ‘स्टाइल’ फिल्म से फेमस हुई थीं ये एक्ट्रेस, अब शोबिज छोड़ कुकिंग में आजमाया हाथ, लेटेस्ट तस्वीर देख नहीं होगा यकीन

प्रोफेशन की बात करें तो जो लोग नहीं जानते हैं उनको हैरानी होगी कि सफा बेग पूर्व मॉडल रह चुकी हैं. वहीं साल 2016 में क्रिकेटर से उन्होंने मक्का में निकाह किया था, जिसमें कुछ करीबी लोग शामिल हुए थे. वहीं उनका एक बेटा भी है. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *