12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
तस्वीर अगस्त 2023 की है, जब इमरान खान को तोशाखाना मामले में गिरफ्तार किया गया था।
पाकिस्तान की अदियाला जेल में गुरुवार रात आतंकी हमले की कोशिश हुई। यह वही जेल है जहां पूर्व प्रधानमंत्री और PTI लीडर इमरान खान कैद हैं। पाकिस्तानी मीडिया डॉन न्यूज के मुताबिक, अफगानिस्तान के 3 आतंकियों ने अटैक करने की कोशिश की।
हालांकि, पुलिस और काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट (CTD) ने मिलकर साजिश को नाकाम कर दिया। रावलपिंडी पुलिस के मुताबिक, CTD ने तीनों आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया। आतंकियों के पास से कई हथियार, ग्रेनेड, IED समेत जेल का नख्शा बरामद हुआ है।
पुलिस चीफ सैयद खालिद हमदानी ने बताया कि पुलिस और दूसरी एजेंसियां मिलकर जेल के आसपास के क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। इमरान खान के अलावा इस जेल में पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी भी कैद हैं।
तस्वीर रावलपिंडी में मौजूद अदियाला जेल की है। 2018 में नवाज शरीफ को भी यहीं कैद किया गया था।
तानाशाह जिया-उल-हक ने बनवाई थी अदियाला जेल
पाकिस्तान की अदियाला जेल को 1980 के दशक की शुरुआत में तानाशाह जनरल जिया-उल-हक ने बनवाया था। उन्होंने इसी जेल में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो को भी कैद किया था। हालांकि, तब यह पूरी तरह से बनकर तैयार नहीं हुई थी।
पाकिस्तान के राजनीतिक कैदियों को आमतौर पर अदियाला जेल में रखा जाता है। इमरान से पहले इस जेल में पूर्व प्रधानमंत्री युसुफ रजा गिलानी, नवाज शरीफ, उनकी बेटी मरियम नवाज समेत कई बड़े अधिकारी रह चुके हैं।
इमरान के वकील का दावा- खान को स्लो पॉइजन दिया जा सकता है
इससे पहले पिछले साल अक्टूबर में भी इमरान खान के वकील ने उनकी जान को खतरा होने की आशंका जताई थी। वकील नईम पंजुथा ने कहा था कि खान को स्लो पॉइजन देकर मारा जा सकता है। कुछ दिन पहले इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी ने भी खुद को अदियाला जेल में शिफ्ट करने की मांग की थी।
दरअसल, बुशरा को तोशाखाना से जुड़े एक मामले में 14 साल की सजा सुनाई गई थी। इसके बाद उन्हें इमरान के बनी गाला बंगले में हाउस अरेस्ट में रखा गया था। यहां बुशरा ने अपनी जान को खतरा बताते हुए उसी जेल में भेजे जाने की अपील की थी, जहां इमरान खान कैद हैं।
ये खबरें भी पढ़ें…
पाकिस्तान में चुनाव से तीन दिन पहले आतंकी हमला:10 सिपाहियों की मौत; 30 आतंकियों ने खैबर थाने में ग्रेनेड फेंके