इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी दावा कर रही हैं कि पाकिस्तानी प्रतिष्ठान इमरान खान और उनके पूरे परिवार को मारना चाहते हैं. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री के एक करीबी सहयोगी ने सीएनएन-न्यूज18 को बताया कि प्रतिष्ठान इमरान और उनके करीबी लोगों पर कड़ा शिकंजा कस रहा है.
उपरोक्त लोगों ने कहा कि पाकिस्तानी जासूसी एजेंसी, इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) ने एक सौदे के लिए उनसे संपर्क किया, जिसे उन्होंने अस्वीकार कर दिया. इमरान खान ने अपनी पत्नी बुशरा बीबी को भेजे एक संदेश में कहा कि ISI ने उनसे संपर्क किया था और एक डील की पेशकश की थी जिसे उन्होंने अस्वीकार कर दिया.
पढ़ें- पाकिस्तान में सियासी संकट, चुनाव में हुई धांधली के आरोपों की जांच करेगी उच्च स्तरीय समिति
डील में तीन विकल्प थे. पहला विकल्प राजनीति से संन्यास लेना था. दूसरा विकल्प पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की भूमिका के लिए अपनी पसंद के तीन नामों का प्रस्ताव करना था और तीसरा विकल्प लाहौर में अपने बानी गाला निवास पर जीवन भर नजरबंद रहना था लेकिन इमरान खान ने सभी विकल्पों को अस्वीकार कर दिया.
उन्होंने यह भी कहा कि प्रतिष्ठान उनके संकल्प को तोड़ने के लिए पूर्व प्रथम महिला और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) सुप्रीमो की पत्नी बुशरा बीबी को जहर देने की कोशिश कर रहा है. उनकी बहन अलीमा खान की विदेशी मीडिया आउटलेट्स के साथ बातचीत का जिक्र करते हुए, प्रतिष्ठान ने खान की बहन पर “विदेशियों” से बात करने का आरोप लगाया. उन्होंने इमरान खान के प्रति सहानुभूति रखने वाले पत्रकार इमरान रियाज़ खान की गिरफ्तारी का भी जिक्र किया और कहा कि पत्रकार का अपहरण कर लिया गया और महीनों तक उसे प्रताड़ित किया गया.
.
Tags: Imran khan, Pakistan news
FIRST PUBLISHED : February 23, 2024, 13:03 IST