इस्लामाबाद: इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी के पूर्व पति खावर फरीद मानेका ने शनिवार को धोखाधड़ी से शादी करने का आरोप लगाते हुए अदालत का दरवाजा खटखटाया है. खावर फरीद मनेका ने 71 वर्षीय खान और 49 वर्षीय बुशरा बीबी के खिलाफ पाकिस्तान पीनल कोड के मुताबिक विभिन्न धाराओं में इस्लामाबाद पूर्व के वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश कुदरतुल्ला की अदालत में शिकायत दर्ज कराई है.
न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार सुनवाई के दौरान मानेका ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 200 (शिकायतकर्ता से पूछताछ) के तहत एक बयान भी दाखिल किया. मानेका, जिन्हें हाल ही में भ्रष्टाचार के एक मामले में जमानत दी गई थी, ने बयान में अपना दावा दोहराया कि इमरान खान ने उनकी शादीशुदा जिंदगी बर्बाद कर दी.
पढ़ें- पाकिस्तान पर एक और आफत, भीषण आग में 11 लोगों की मौत, 6 अन्य घायल, सबकुछ जलकर खाक
इसके बाद, अदालत ने मामले में तीनों गवाहों इस्तेखाम-ए-पाकिस्तान पार्टी के सदस्य अवन चौधरी, मुफ्ती मुहम्मद सईद जिन्होंने निकाह कराया और मानेका के घर के कर्मचारी लतीफ को नोटिस जारी किया और उन्हें 28 नवंबर को अदालत के सामने पेश होने का निर्देश दिया. इस हफ्ते की शुरुआत में मानेका ने बुशरा बीबी से शादी करने से पहले इमरान को उनकी शादीशुदा जिंदगी बर्बाद करने के लिए जिम्मेदार ठहराया था.
इन आरोपों की खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के नेताओं ने कड़ी आलोचना की जिन्होंने मानेका के साक्षात्कार की नैतिक आवश्यकता पर सवाल उठाया, जबकि उनके पीएमएल-एन विरोधियों ने पूर्व प्रधानमंत्री पर कीचड़ उछालने के लिए इसका इस्तेमाल किया शिकायत में मानेका ने अदालत से आग्रह किया कि खान और बुशरा को कानून के अनुसार बुलाया जाए और कड़ी सजा दी जाए.
उन्होंने कहा कि PTI प्रमुख अक्सर ‘आध्यात्मिक उपचार की आड़ में उनकी अनुपस्थिति में घंटों उनके घर आते थे, जो न केवल अवांछनीय बल्कि अनैतिक था.’ उन्होंने आगे कहा कि खान देर रात बुशरा को फोन करते थे, बुशरा से बातचीत के लिए उसे अलग मोबाइल नंबर और मोबाइल फोन भी दिए गए थे. मानेका ने कहा कि उन्होंने 14 नवंबर, 2017 को बुशरा को तलाक दे दिया.
.
Tags: Imran khan, Pakistan news
FIRST PUBLISHED : November 26, 2023, 10:10 IST