Imran Khan Wife Bushra Bibi News: तोशाखाना केस में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी की मुश्किलें बढ़ गईं हैं. हाल ही में पाक के कोर्ट ने तोशाखाना केस में दोनों को 14 साल की सजा सुनाई गई थी. इमरान खान पहले ही जेल की सजा काट रहे हैं. वहीं, उनकी पत्नी बुशरा बीबी को इमरान खान के इस्लामाबाद के घर ‘बानी गाला’ रखा गया है. इस घर के एक हिस्से को जेल में बदल दिया गया है.
पाकिस्तान की पूर्व प्रथम महिला बुशरा ने रावलपिंडी की ‘अदियाला जेल’ में अदालत के समक्ष स्वेच्छा से आत्मसमर्पण किया, जहां राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) की टीम ने उन्हें हिरासत में ले लिया. इस्लामाबाद के मुख्य आयुक्त ने एक अधिसूचना जारी कर ‘बानी गाला’ में दोषी बुशरा बीबी के आवास को अगले आदेश तक उप-जेल घोषित कर दिया है.
अंतरिम बजट में ऐसा क्या हुआ कि वित्त मंत्री को आ गई रामलला की याद? बेहद खास है वजह
घर ही बन गया जेल
नैब ने अधिसूचना में कहा, ‘मुख्य आयुक्त इस्लामाबाद राजधानी क्षेत्र, दोषी बुशरा बीबी के निवास (आवासीय परिसर, खान हाउस बनिगाला, मोहरा नूर, इस्लामाबाद) को अगले आदेश तक उप-जेल घोषित कर रहे हैं.’
काफी सख्त है सिक्योरिटी
पाकिस्तानी न्यूज ने सूत्रों के हवाले से बताया कि वहां पर कड़े सुरक्षा उपाय किए गए हैं, जेल कर्मचारी ‘बानी गाला’ के अंदर तैनात हैं, वहीं इस्लामाबाद पुलिस के जवान इमरान खान के आवास के बाहर तैनात रहेंगे.
इमरान 10 सालों के लिए बैन
तोशाखाना मामले में अदालत ने इमरान खान और उनकी पत्नी को 14 साल की जेल की सजा सुनाई थी. अदालत ने न केवल सश्रम कारावास की सजा दी बल्कि खान को अगले 10 वर्षों के लिए किसी भी सार्वजनिक पद पर रहने के लिए अयोग्य घोषित कर दिया. फैसले के तहत दंपति पर 1.573 बिलियन पीकेआर का जुर्माना लगाया गया.
![इमरान खान की बीवी को मिली ऐसी सजा, निकाह के बाद जिस घर में बनी थीं दुल्हन, अब उसी में 14 साल रहेंगी कैद इमरान खान की बीवी को मिली ऐसी सजा, निकाह के बाद जिस घर में बनी थीं दुल्हन, अब उसी में 14 साल रहेंगी कैद](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/assests/images/placeholder.jpg?impolicy=website&width=560)
झूठे बयान और गलत घोषणाएं का आरोप
पाकिस्तानी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पाक चुनाव आयोग के पिछले साल “झूठे बयान और गलत घोषणाएं” करने के लिए पीटीआई प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को अयोग्य ठहराए जाने के बाद से ‘तोशाखाना केस’ मामला राष्ट्रीय राजनीति में विवाद का एक प्रमुख मुद्दा बन गया था.
.
Tags: Imran khan, Pakistan news
FIRST PUBLISHED : February 1, 2024, 17:45 IST