इमरजेंसी में गोल्ड लोन हो सकता है अच्छा ऑप्शन: इसकी प्रोसेस तेज और आसान, इंटरेस्ट रेट भी अन्य लोन्स के मुकाबले कम

  • Hindi News
  • Business
  • Gold Loan Can Be A Good Option In Emergency, Its Process Is Fast And Easy, Interest Rate Is Also Lower Than Other Loans

नई दिल्लीएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

फाइनेंशियल टेंशन या क्राइसिस के समय जब अचानक पैसों की जरूरत पड़ती है, तब आपके घर में रखा गोल्ड आपके लिए लोन की व्यवस्था कर सकता है। देश के अलग-अलग बैंक और NBFC गोल्ड पर लोन देते हैं। हालांकि आपको कितना लोन मिलेगा यह आपके गोल्ड की क्वालिटी और लोन देने वाले बैंक या NBFC की पॉलिसी पर डिपेंड करता है।

जाने इमरजेंसी में कैसे बेहतर ऑप्शन है गोल्ड लोन

आसान क्राइटेरिया: दूसरे किसी लोन की तुलना में गोल्ड लोन के लिए क्राइटेरिया काफी आसान होता है। यहां आपके क्रेडिट स्कोर या अन्य गारंटी ज्यादा मायने नहीं रखती। आपके गोल्ड की वैल्यू के अनुसार लोन मिल जाता है।

शॉर्ट नोटिस पर लोन: इमरजेंसी के समय में जब आपको तत्काल पैसों की जरूरत होती है तब इतने शॉर्ट नोटिस पर लोन मिलना मुश्किल होता है। यहां गोल्ड लोन आपकी मदद कर सकता है।

कॉम्पिटिटिव ब्याज दरें: संकट के समय दूसरे अनसिक्योर्ड लोन जैसे पर्सनल लोन, प्रॉपर्टी लोन, कॉर्पोरेट लोन की तुलना में गोल्ड लोन कम ब्याज दर पर आसानी से मिल जाता है।

फ्लेक्सिबल रिपेमेंट ऑप्शन: गोल्ड लोन की स्थिति में बॉरोअर को लोन चुकाने के लिए कई ऑप्शन दिए जाते हैं। जैसे अगर आप चाहे तो हर महीने केवल इंटरेस्ट जमा कर सकते हैं।

गोल्ड लोन लेने का क्राइटेरिया

  • आपकी उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम 75 साल होनी चाहिए।
  • कोलैटरल या गारंटी के तौर पर लेंडर को देने के लिए आपके पास गोल्ड या गहने होने चाहिए।
  • कोलैटरल के तौर पर रखे जाने वाले गोल्ड की शुद्धता 18 कैरेट या ज्यादा होनी चाहिए।

लोन न चुकाने पर सोना हो सकता है जब्त
यदि आप समय पर लोन नहीं चुका पाते हैं, तो कर्ज देने वाली कंपनी को आपके सोने को बेचने का अधिकार है। इसके अलावा अगर सोने की कीमत गिरती है, तो कर्जदाता आपसे अतिरिक्त सोना गिरवी रखने के लिए भी कह सकता है। गोल्ड लोन लेना तभी सही है जब आपको कुछ समय के लिए पैसों की जरूरत हो। घर खरीदने जैसे बड़े खर्च के लिए उनका इस्तेमाल न करना सही नहीं होगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *