इमरजेंसी में गोल्ड लोन हो सकता है बेहतर ऑप्शन: तेज और आसान प्रोसेस, 7% से 26% तक एनुअल इंटरेस्ट रेट

नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

फाइनेंशियल टेंशन या क्राइसिस के समय जब अचानक पैसों की जरूरत पड़ती है, तब आपके घर में रखा गोल्ड आपके लिए लोन की व्यवस्था कर सकता है। देश के अलग-अलग बैंक और NBFC सालाना 7% से लेकर 26% ब्याज दर पर लोन देते हैं। यहां से लोन लेना तेज और आसान है।

इसके लिए आपके पास 18 से 22 कैरेट सोने के गहने होने चाहिए। इन पर आपको मिनिमम 1500 रुपए से कितनी भी बड़ी राशि का लोन मिल सकता है। हालांकि आपको कितना लोन मिलेगा यह आपके गोल्ड की क्वालिटी और लोन देने वाले बैंक या NBFC की पॉलिसी पर डिपेंड करता है।

जाने इमरजेंसी में कैसे बेहतर ऑप्शन है गोल्ड लोन

तेज प्रोसेसिंग और इंस्टेंट फंड: तेजी से बढ़ती टेक्नोलॉजी की दुनिया में गोल्ड लोन लेना काफी आसान हो गया है। अब आप घर बैठे इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। जिसकी अप्रूवल काफी तेज होती है और लोन देने वाली संस्था के रिप्रेजेंटेटिव आपका अप्वॉइंटमेंट बुक देते हैं।

आसान क्राइटेरिया: दूसरे फाइनेंस लोन की तुलना में गोल्ड लोन के लिए क्राइटेरिया काफी आसान होता है। यहां आपके क्रेडिट स्कोर या अन्य गारंटी के पेपर नहीं देखे जाते है। आपके गोल्ड की वैल्यू के अनुसार लोन मिल जाता है।

लिबरल या उदार लोन-टू-वैल्यू रेश्यो: इमरजेंसी के समय में जब आपको तत्काल लोन की जरूरत होती है। तब इतने शॉर्ट नोटिस पर लोन मिलना काफी मुश्किल होता है। अगर मिलता भी है तो इंटरेस्ट काफी ज्यादा होता है। यहां गोल्ड लोन एक बेहतर डील दिला देता है।

कॉम्पीटिटिव ब्याज दरें: संकट के समय दूसरे अनसिक्योर्ड लोन जैसे पर्सनल लोन, प्रॉपर्टी लोन, कॉर्पोरेट लोन की तुलना में गोल्ड लोन कम ब्याज दर पर आसानी से मिल जाता है। क्राइसिस के समय कम ब्याज दर पर लोन मिलना बड़ा बोझ कम कर देता है।

फ्लेक्सिबल रिपेमेंट ऑप्शन: गोल्ड लोन की स्थिति में बॉरोअर को लोन चुकाने के लिए कई ऑप्शन दिए जाते हैं।

  • पहले केवल इंटरेस्ट अमाउंट का पेमेंट और टेन्योर समाप्त होने के बाद प्रिंसिपल लोन अमाउंट का पेमेंट।
  • इंटरेस्ट और प्रिंसिपल लोन अमाउंट का टेन्योर समाप्ति के बाद एक साथ पेमेंट।
  • इंटरेस्ट का पेमेंट हर महीने करना और प्रिंसिपल लोन अमाउंट का रीपेमेंट टेन्योर के आखिर में करना।
  • इंटरेस्ट और प्रिंसिपल लोन अमाउंट का रीपेमेंट EMI के जरिए करना।

गोल्ड लोन लेने की क्राइटेरिया
यदि आपको गोल्ड लोन चाहिए तो आपको कुछ जरूरी अर्हता पूरी करनी होगी।

  • आपकी उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम 75 साल होनी चाहिए।
  • कोलैटरल या गारंटी के तौर पर लेंडर को देने के लिए आपके पास गोल्ड या गहने होने चाहिए।
  • कोलैटरल के तौर पर रखे जाने वाले गोल्ड की शुद्धता 18 कैरेट या इससे से ज्यादा होनी चाहिए।
  • बॉरोअर विश्वसनिय होना चाहिए।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *