हाजीपुर. 2024 के लोकसभा चुनाव में बिहार की हाजीपुर सीट सबसे अधिक चर्चा में है. वजह है पासवान परिवार के दो धड़े का इस सीट से दावा. ताजा घटनाक्रम में केन्द्रीय मंत्री और रालोजपा अध्यक्ष पशुपति पारस ने एक बार फिर से इस सीट पर अपना दावा कर दिया है. पारस ने स्पष्ट कहा है कि इफ एंड बट का कोई सवाल नहीं होता है. हम हाजीपुर से सांसद हैं हम सीटिंग हैं और सीटिंग ही रहेंगे.
पारस ने न्यूज 18 से बात करते हुए कहा कि हाजीपुर से ही वो एक बार फिर लोकसभा का चुनाव लड़ेगे. यहां तक कि अपनी पार्टी की तरफ से उन्होंने पांच लोकसभा सीट पर फिर से दावा ठोका. पारस ने कहा कि एनडीए गठबंधन के हम ईमानदार सहयोगी हैं. हमारी पार्टी के 5 सांसद हैं.
उन्होंने कहा कि गठबंधन धर्म का नियम होता है सीटिंग गेटिंग गो. लिहाजा हमारा दावा सीटिंग सीटों पर बनता है. बीजेपी बड़ी पार्टी है आपस में जब बैठकर बात होगी तो अपना ग्रीवांस हम रखेंगे. दिवंगत रामविलास पासवान के भाई पशुपति पारस ने दावा किया कि इस बार बिहार की सभी चालीस सीटों पर एनडीए की जीत होगी जबकि देश भर में लोकसभा चुनाव में 400 के पार एनडीए की सीटों की संख्या होगी.
पारस ने कहा कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. गौरतलब है कि राष्ट्रीय लोक जन शक्ति पार्टी की कल पटना में राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक होने जा रही है. पटना में रालोजपा के पार्टी कार्यालय में यह बैठक होगी. इसके पहले केंद्रीय मंत्री और रालोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति पारस ने हाजीपुर सीट पर अपना दावा ठोंक दिया है. पारस ने कहा है कि देशभर से सभी राज्यों के पार्टी अध्यक्ष और राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य इस बैठक में मौजूद रहेंगे. इसमें करीब 400 प्रतिनिधि भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि आगे लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार होगी. हम लोग पूरी तरह से एनडीए के साथ हैं. हमारी पार्टी तन मन धन के आधार पर एनडीए गठबंधन को जिताने की कोशिश करेगी.
.
Tags: 2024 Loksabha Election, Bihar politics, Pashupati Kumar Paras, Pashupati Paras
FIRST PUBLISHED : February 15, 2024, 14:09 IST