गौरव सिंह/भोजपुर. बिहार के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है. बिहार के आरा में बड़े स्तर पर बेरोजगारों को नौकरी के लिए जॉब कैम्प का आयोजन किया जा रहा है. जिला के कृषि कार्यलय में 27 फरवरी को सात कम्पनियां भाग लेंगी. जिसमें ज्यादा से ज्यादा बेरोजगार को रोजगार देने की प्लानिंग है. यह जानकारी जिला नियोजन पदाधिकारी नूर अहसन ने दी है. जॉब कैंप जिला नियोजनालय के तरफ से लगाया जा रहा है.
इस कैंप में निजी क्षेत्र की सात कंपनियां बजवर्कस बिजनस सर्विस प्राइवेट लिमिटेड, जनरल ग्रुप, उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक, अकारयो इंडिया, देव्यानी इंटरनेशनल लिमिटेड, SIS लिमिटेड, ICICI फाउंडेशन में अभ्यर्थियों के योग्यतानुसार कैंपस में चयन करेगी.
शैक्षणिक योग्यता का कोई मापदंड नहीं
जॉब कैंप की जानकारी देते हुए जिला नियोजन पदाधिकारी नूर अहसन ने बताया कि जॉब कैंप 27 फरवरी को सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक जिला कृषि कार्यालय कैंपस में आयोजन किया जाएगा. कैंप में आने वाले अभ्यर्थियों का शैक्षणिक योग्यता कितनी है, इसका कोई मापदंड नहीं है. इसमें कोई भी अभ्यर्थी हिस्सा ले सकते हैं. उम्र सीमा 18 वर्ष से 35 वर्ष तक रखी गई है.
इन कंपनी में मिलेगा अवसर
जॉब कैंप में बजवर्कस बिजनस सर्विस प्राइवेट लिमिटेड, जनरल ग्रुप, उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक, अकारयो इंडिया, देव्यानी इंटरनेशनल लिमिटेड, SIS लिमिटेड, ICICI फाउंडेशन के तरफ से लगाया जा रहा है. इस कैंप में निजी क्षेत्र की कंपनी के द्वारा कई पदों पर ज्यादा से ज्यादा अभ्यर्थियों का चयन किया जायगा. चयनित अभ्यर्थियों को योग्यता अनुसार 13 से 22 हजार तक वेतन कंपनी देगी.
जॉब कैंप में भाग लेने वाले आवेदकों से अनुरोध किया गया है कि वो सभी प्रकार के जरूरी डॉक्यूमेंट साथ लाएं. एक भी डॉक्यूमेंट की कमी रही तो अभ्यर्थी कैंपस में नहीं बैठ पायंगे है.
ये पेपर साथ में लाएं
कैंपस चयन के बाद कंपनी द्वारा नियुक्त अभ्यर्थियों को रहने और ईपीएफ की योजना कम्पनी के तरफ से दी जायेगी. इस कैम्प में 18 वर्ष से 35 वर्ष तक के पुरुष और महिला हिस्सा ले सकेंगे. भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को रिज्यूम, सर्टिफिकेट, सभी सर्टिफिकेट का फोटोकॉपी, पासपोर्ट साइज का फोटो, एड्रेस प्रूफ और आईडी प्रूफ सभी पत्र की मूल कॉपी जरूरी है.
पटना से अयोध्या के बीच चलेगी वंदे भारत, जानिए रूट और टाइमिंग के साथ किराया
यहां निबंधन जरूरी
इस जॉब कैम्प में भाग लेनेवाले आवेदकों के लिए नियोजनालय में निबंधन होना अनिवार्य है. जो अभ्यर्थी अब तक नियोजनालय में निबंधित नहीं हो पाए है, वे नेशनल करियर सर्विस पोर्टल www.ncs.gov.in पर ऑनलाइन अपना निबंधन करा सकते है. साथ ही जिला नियोजनालय, भोजपुर में ऑनलाइन निबंधन करा सकते है और कैम्प में भाग लेकर रोजगार के अवसर का लाभ ले सकते है. जॉब कैम्प में प्रवेश निःशुल्क है.
.
Tags: Bhojpur news, Bihar News, Jobs 18, Local18
FIRST PUBLISHED : February 25, 2024, 06:21 IST