इन 5 राशियों ने अगर 2024 के पहले दिन कर लिए ये उपाय, तो खुल जाएगी किस्मत!

वेद प्रकाश, उधम सिंह नगर. नए साल 2024 के आने में बस चंद दिन बचे हुए हैं. नववर्ष के स्वागत की तैयारियां लोगों ने शुरू कर दी हैं. अगर आपके जीवन में परेशानियां आ रही हैं और कोई भी काम सफल नहीं हो रहा है, तो ज्योतिष शास्त्र के ये उपाय इन पांच राशियों के जातकों की जिंदगी बदल देंगे. साल 2024 (New Year 2024 Rashifal) की शुरुआत सोमवार के दिन से हो रही है और इस दिन भगवान शिव की पूजा का विशेष महत्व बताया गया है. मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क और सिंह राशि के जातकों द्वारा साल के पहले दिन सिर्फ कुछ उपाय करने से उनकी किस्मत चमक जाएगी और 2024 में उन्हें मन चाहे फल की प्राप्ति होगी. Local 18 से खास बातचीत में उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद के रहने वाले वरिष्ठ आचार्य पंडित अरुणेश मिश्रा ने बताया कि अंग्रेजी साल 2024 की शुरुआत सोमवार के दिन से होने वाली है. इस नए साल पर दिए गए उपाय करके इन पांच राशियों के जातकों की किस्मत चमक जाएगी.

मेष राशि. मेष राशि के जातक एक जनवरी 2024 को अपने शरीर के वजन के 10वें हिस्से के बराबर गेहूं किसी निर्धन या असहाय परिवार को दान करें. साथ ही हनुमान जी को पान के पत्ते पर शहद लगाकर अर्पित करने से उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी और मनचाहे फल की प्राप्ति होगी.

वृषभ राशि. वृषभ राशि के जातकों को नए साल के प्रथम दिन भोलेनाथ को सफेद चावल और बेलपत्र चढ़ाने चाहिए. ऐसा करने से भगवान शंकर की कृपा बनी रहेगी और शुभ फल की प्राप्ति होगी.

मिथुन राशि. मिथुन राशि के जातकों को साल 2024 के पहले दिन भगवान श्री गणेश की विधि विधान से पूजा कर दूर्वा अर्पित करनी चाहिए. इसके साथ ही गाय को हरा चारा और दूर्वा घास खिलाने से यह साल उनके लिए काफी अच्छा रहेगा.

कर्क राशि. कर्क राशि के जातकों को साल के पहले दिन अनाथ, भूखे और गरीब बच्चों को दूध पिलाना चाहिए. इसके साथ ही भगवान शिव की विधि विधान से पूजा करने से भोलेनाथ प्रसन्न होंगे, जिससे यह साल उनके लिए काफी लाभकारी सिद्ध होगा.

सिंह राशि. सिंह राशि के जातकों को साल 2024 के पहले दिन आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करना चाहिए और गुड्डन करना चाहिए. ऐसा करने से यह साल आपके लिए काफी लाभदायक सिद्ध हो सकता है.

अगर आप इससे जुड़ी और जानकारी हासिल करना चाहते हैं, तो वरिष्ठ आचार्य पंडित अरुणेश मिश्रासे उनके मोबाइल नंबर 9412994930 पर संपर्क कर सकते हैं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई सभी जानकारियां और तथ्य मान्यताओं के आधार पर हैं. Local 18 किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *