इन 12 योजनाओं से बदलेगी झांसी में पर्यटन की तस्वीर, सीएम योगी ने किया शिलान्यास, जल्द शुरू होगा काम

शाश्वत सिंह/झांसी : उत्तर प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम किया जा रहा है. आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2800 करोड़ की 650 परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इस परियोजना के तहत झांसी में भी 12 योजनाओं का शिलान्यास किया गया. झांसी में पर्यटन को बढ़ावा देने और पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए यह सभी योजनाएं शुरू की जा रही हैं. झांसी शहर से दूर-दराज के इलाकों में भी पर्यटन स्थलों का भी विकास किया जा रहा है.

योजना के तहत मऊरानीपुर का केदारेश्वर मंदिर, बरुआसागर का किला, झांसी का मढियाघाट, टहरौली का हनुमान गढ़ी मंदिर, पारिछा में बुद्ध विहार विपश्यना केंद्र, गुरसराय वाली माता का मंदिर का विकास कार्य किया जाएगा. इसके साथ ही सहभागिता योजना के तहत सांसद अनुराग शर्मा और पर्यटन विभाग मिलकर मऊरानीपुर की सुखनयी नदी विकास करेंगे. गरौठा विधानसभा के विधायक जवाहर राजपूत के साथ मिलकर पर्यटन विभाग मोंठ किला और ध्वार की माता मंदिर का विकास भी करेगा.

झांसी में पर्यटन का होगा विकास
झांसी के क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी कीर्ति ने बताया कि झांसी क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम किया जा रहा है. आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा 12 योजनाओं का शिलान्यास किया गया है. जल्द ही इन पर काम शुरू हो जाएगा.

Tags: Jhansi news, Local18, Uttar Pradesh News Hindi

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *