इन स्टॉक्स में निवेश पर सेलिब्रिटीज को मिला शानदार रिटर्न: आमिर को मिला 3 गुना रिटर्न; अजय देवगन का ₹2.74 करोड़ एक साल में ₹9.95 करोड़ हुआ

नई दिल्ली5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भारत का शेयर बाजार पिछले कुछ साल से तेजी से ग्रोथ कर रहा है। इस दौरान IPO मार्केट ने भी निवेशकों को भरपूर रिटर्न दिया है। वहीं देश के कई सेलिब्रिटीज ने कुछ कंपनियों के IPO आने से पहले ही उनमें निवेश कर जबरदस्त रिटर्न कमाया है।

मार्च 2020 में कोविड के निचले स्तर के बाद आई तेजी के बाद आमिर खान ने ड्रोनआचार्य हवाई इनोवेशन में 53.59 रुपए के स्टॉक में ₹25 लाख निवेश किया, जो अब 72 लाख रुपए से ज्यादा हो गया है। इसी स्टॉक में रणबीर कपूर ने ₹20 लाख निवेश कर 58 लाख रुपए रिटर्न कमाया है।

वहीं, अजय देवगन ने पैनोरमा स्टूडियोज़ इंटरनेशनल में 2.74 करोड़ इन्वेस्ट कर 9.95 करोड़ रुपए बना लिया है। इस स्टोरी में हम कुछ कंपनियों और उनमें सेलिब्रिटिज के निवेश और रिटर्न के बारे में बताने जा रहे हैं…

1. आजाद इंजीनियरिंग में सचिन तेंदुलकर को 12 गुना रिटर्न

क्रिकेट स्टार सचिन तेंदुलकर ने मार्च 2023 में आजाद इंजीनियरिंग में करीब ₹5 करोड़ निवेश किया था। कंपनी दिसंबर 2023 में IPO लेकर आई और इसके शेयर 720 रुपए पर लिस्ट हुए। एक साल में सचिन के निवेश ने 12 गुना रिटर्न दिया।

कंपनी में सचिन के निवेश की मौजूदा वैल्यू करीब 60 करोड़ रुपए हो गई है। आजाद इंजीनियरिंग के शेयरों ने पिछले एक महीने में 39.69%, 6 महीने में 100.04% और इस साल अब तक 98.33% का रिटर्न दिया है।

2. ड्रोनआचार्य हवाई इनोवेशन
ड्रोनआचार्य हवाई इनोवेशन में आमिर खान और रणबीर कपूर ने ₹25 लाख और 20 लाख रुपए का निवेश किया था। 23 दिसंबर 2022 को ड्रोनआचार्य का शेयर 102 रुपए पर BSE में लिस्ट हुआ था।

7 मार्च को इसका स्टॉक 155.85 रुपए पर बंद हुआ। शेयरों ने लिस्टिंग के बाद से 45.52 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं, इस साल इसके शेयर में 18.45% की गिरावट रही है।

3. नायका में कटरीना और आलिया का इन्वेस्टमेंट
नायका में बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने 2020 में 4.95 करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट किया था। अभी इनके शेयरों की वैल्यू 54 करोड़ रुपए है। वहीं, कटरीना कैफ ने इसमें 2.04 करोड़ रुपए इन्वेस्ट किया था, जिसकी मौजूदा वैल्यू 22 करोड़ रुपए है।

कंपनी के शेयर में इस साल अब तक 8.96% की गिरावट रही है। लेकिन, इसने पिछले एक महीने में 4.23%, 6 महीने में 6.79% और एक साल में 11.39% का रिटर्न दिया है।

4. मामाअर्थ में शिल्पा शेट्टी का निवेश 10 गुना बढ़ा
मामअर्थ में शिल्पा शेट्टी के इन्वेस्टमेंट की मौजूदा वैल्यू ₹6.7 करोड़ से बढ़कर ₹62.40 करोड़ हो गई है। शिल्पा ने कंपनी के 16 लाख शेयर्स खरीदे थे। लेकिन, 7 नवंबर 2023 के IPO में अपने 13.93 लाख शेयर्स OFS के जरिए ₹45.14 करोड़ में बेच दिया ।

अभी उनके पास 2.3 लाख शेयर्स हैं, इनकी वैल्यू 8.97 करोड़ रुपए है। कंपनी ने शेयर ने एक साल में 15.69% रिटर्न दिया है।

5. पैनोरमा स्टूडियोज़ इंटरनेशनल में अजय देवगन की इन्वेस्टमेंट ट्रिपल हुई
पैनोरमा स्टूडियोज़ इंटरनेशनल ने पिछले एक महीने में 46.51%, 6 महीने में 323.40% और एक साल में 954.58% का रिटर्न दिया है। इस साल यानी 1 जनवरी से 169.50% का रिटर्न दिया है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *