विक्रम कुमार झा/पूर्णिया. अगर आपको भी विदेश जाना है? और पासपोर्ट नहीं बन रहा है. तो ऐसे में आप इन आसान तरीके से पासपोर्ट बना सकते हैं.आजकल कई लोगों को पासपोर्ट बनाने की पूरी प्रक्रिया की जानकारी नहीं होती है. जिस कारण उनका पासपोर्ट नहीं बन पाता है. विदेश जाना हो या पहचान पत्र के तौर पर मूल दस्तावेज दिखाना हो, दोनों जगह पासपोर्ट का इस्तेमाल होता है. लोगों को जानकारी के अभाव में कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
लोग परेशान होकर जगह-जगह चक्कर लगाते हैं, लेकिन उसका पासपोर्ट उसे नहीं मिल पाता है. तो चलिए ऐसे में हम आपको बताते हैं कि अगर आप दिए हुए इन स्टेप्स को फॉलो करते हैं, तो आपका पासपोर्ट आसानी से बन जायेगा.
दो तरह का बनता है पासपोर्ट
जानकारी देते हुए डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र पूर्णिया के संबंधित अधिकारी पंकज कुमार एवं मिंटू कुमार कहते हैं कि अभी के समय में पासपोर्ट बनाना बहुत ही आसान है, हालांकि उन्होंने कहा पासपोर्ट दो तरह का बनाया जाता है. एक शिक्षित लोगों के लिए पासपोर्ट बनाया जाता है, जिसे नॉन ईसीआर (Non ECR) पासपोर्ट कहते हैं. दूसरा अशिक्षित लोगों के लिए भी पासपोर्ट बनाया जाता है, जिसे ईसीआर (ECR) पासपोर्ट कहते हैं.
इस वेबसाइट पर जाकर करें आवेदन, ऐसे भरे फॉर्म
डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र पूर्णिया के अधिकारी पंकज कुमार कहते हैं कि पासपोर्ट बनाने के लिए आवेदक को सबसे पहले दिए हुए सरकार के इस वेबसाइट www.Passportindia.gov.in पर जाकर लॉगिन करना होगा. इसके बाद आवेदक को नॉर्मल या तत्काल सेवा पासपोर्ट का चयन करना होगा. कैटेगरी के चयन करने के बाद आवेदक को शिक्षित और अशिक्षित के लिए स्टेप को फॉलो करना होगा.
इन सभी कागजात की होती जरूरत
उन्होंने कहा कि पासपोर्ट बनाने के लिए आवेदक को फॉर्मेट में दिए हुए सभी मांगी गई जानकारियां भरनी होगी, तो वहीं आवश्यक कागजात आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आई कार्ड, बैंक पासबुक सहित अन्य कागजातों को अपलोड करना होगा. फिर प्रोसेस करने के बाद फाइल को सबमिट करना होगा. सबमिट करने के बाद आवेदक के दिए हुए मोबाइल नंबर पर नजदीकी पासपोर्ट सेवा केंद्र का समय और तारीख के मुताबिक आवेदक को अपने नजदीकी पासपोर्ट सेवा केंद्र पर जाकर मिलना होगा.
अपने पासपोर्ट के बनने की कागजी प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक कागजात के मूल प्रति का वेरिफिकेशन कराना होगा. इसके बाद थाना के द्वारा वेरिफिकेशन कर 10 से 15 दिनों में आवेदन को पासपोर्ट मिल जाएगा. हालांकि उन्होंने कहा कि पासपोर्ट बनाने से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी लेने के लिए कोई भी आवेदक डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र पूर्णिया के कार्यालय में भी आकर संपर्क कर सकते हैं, जहां उन्हे संबंधित जानकारी मिलेगी.
.
Tags: Bihar News, Local18, Passport, Purnia news
FIRST PUBLISHED : January 31, 2024, 10:30 IST