सच्चिदानंद/पटना. लोक आस्था का महापर्व छठपूजा को लेकर बिहार से बाहर रह रहे लोग अपने घरों की ओर लौटते हैं. इस दौरान ट्रेनों पर भारी भीड़ देखने को मिलती है. यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए सुविधा हेतु रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इसी क्रम में दिल्ली से बापूधाम मोतिहारी और पटना के रास्ते उधना से मुजफ्फरपुर के बीच स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगी. इसकी शुरुआत दिवाली से हो रही है.
दिल्ली बापूधाम मोतिहारी नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल
गाड़ी संख्या 04018 नई दिल्ली-बापूधाम मोतिहारी फेस्टिवल स्पेशल 18, 21, 24 और 27 नवंबर को नई दिल्ली से 14.55 बजे खुलकर अगले दिन 12.15 बजे बापूधाम मोतिहारी पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 04017 बापूधाम मोतिहारी-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल 19, 22, 25 और 28 नवंबर को बापूधाम मोतिहारी से 15.00 बजे खुलकर अगले दिन 13.15 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. इस स्पेशल में वातानुकूलित तृतीय इकॉनोमी श्रेणी के 20 कोच होंगे और यह ट्रेन मुरादाबाद, गोरखपुर, नरकटियागंज, बेतिया, सगौली के रास्ते चलाई जाएगी.
आनंद विहार-बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल
गाड़ी संख्या 04028 आनंद विहार-बापूधाम मोतिहारी फेस्टिवल स्पेशल 15, 18, 21, 24 और 27 नवंबर को आनंद विहार से 01.00 बजे खुलकर उसी दिन 23.30 बजे बापूधाम मोतिहारी पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 04027 बापूधाम मोतिहारी- आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल 16, 19, 22, 25 और 28 नवंबर को बापूधाम मोतिहारी से 02.30 बजे खुलकर उसी दिन 23.45 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 11 और साधारण श्रेणी के 11 कोच होंगे. यह ट्रेन मुरादाबाद, गोरखपुर, नरकटियागंज, बेतिया, सगौली के रास्ते परिचालित की जाएगी.
उधना-मुजफ्फरपुर-उधना स्पेशल
गाड़ी संख्या 09013 उधना-मुजफ्फरपुर-उधना स्पेशल 11, 18 और 25 नवंबर (शनिवार) को उधना से 22.10 बजे खुलकर सोमवार को 04.30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 09014 मुजफ्फरपुर-उधना स्पेशल 13, 20 और 27 नवंबर (सोमवार) को मुजफ्फरपुर से 08.00 बजे खुलकर मंगलवार को 17.00 उधना बजे पहुंचेगी. इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 10 और साधारण श्रेणी के 10 कोच होंगे. यह ट्रेन भुसावल, इटारसी, जबलपुर, प्रयागराज छिवकी, पं.दीनदयाल उपाध्याय जं., दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर के रास्ते परिचालित होगी.
.
Tags: Bihar News, Indian railway, Local18, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : November 11, 2023, 18:39 IST