इन विषयों से दें UPSC परीक्षा, इसी साल बन जाएंगे IAS, IPS, मिल जाएगी टॉप सरकारी नौकरी

नई दिल्ली (UPSC Exam Optional Subjects). संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी प्रीलिम्स 2024 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. टॉप सरकारी नौकरी के लिए यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को वैकल्पिक विषय चुनते समय कई बातों का ख्याल रखना चाहिए (Top Sarkari Naukri). दरअसल, यूपीएससी ऑप्शनल सब्जेक्ट में अच्छे मार्क्स हासिल कर सरकारी अफसर बनने की राह आसान हो जाती है.

यूपीएससी मेंस परीक्षा में ज्यादातर सवाल ऑप्शनल विषय से पूछे जाते हैं (UPSC Optional Subjects). सिर्फ यही नहीं, आखिरी चरण यानी यूपीएससी इंटरव्यू में भी ऑप्शनल विषय से कई तरह के सवाल पूछे जाते हैं. अगर आप इस साल आईएएस (IAS Officer) या आईपीएस अफसर (IPS Officer) बनने के लिए यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं ऑप्शनल विषय बहुत सोच-समझकर चुनें. अगर आप सही विषय नहीं चुनेंगे तो इस साल प्रतियोगी परीक्षा पास करना मुश्किल हो जाएगा.

UPSC Optional Subjects: IAS एग्जाम में कौन सा विषय दिलाएगा अच्छे नंबर?
आईएएस परीक्षा में बेहतर मार्क्स हासिल करने के लिए स्कोरिंग विषयों की पढ़ाई करनी चाहिए. इससे यूपीएससी परीक्षा में ज्यादा नंबर हासिल करने में मदद मिलती है. कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग, भारत सरकार (Department of Personnel and Training) ने कुछ विषयों की लिस्ट जारी की है, जो दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक यानी यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) को पास करने में मददगार हो सकती है.

यूपीएससी परीक्षा के वैकल्पिक विषय (UPSC Optional Subjects List)
संघ लोक सेवा आयोग उम्मीदवारों को कई विषयों के ऑप्शन देता है. उनमें से आप अपनी रुचि और भविष्य में उसकी जरूरत के आधार पर कोई भी 2 चुन सकते हैं-

1- पॉलिटिकल साइंस एंड इंटरनेशनल रिलेशंस

2- पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन

3- इतिहास

4- भूगोल

5- जियोलॉजी

6- एंथ्रोपोलॉजी

7- जूलॉजी

8- कॉमर्स एंड अकाउंटेंसी

9- बॉटनी

10- एग्रीकल्चर

11- रसायन विज्ञान

12- अर्थशास्त्र

13- सिविल इंजीनियरिंग

14- एनिमल हसबेंडरी एंड वेटरिनरी साइंस

15- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग

16- गणित

17- लॉ

18- मैनेजमेंट

19- फिलॉसफी

20- साइकोलॉजी

21- मैकेनिकल इंजीनियरिंग

23- भौतिक विज्ञान

24- मेडिकल साइंस

25- सोशियोलॉजी

26- स्टैटिस्टिक्स

27- साहित्य (हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, उर्दू, मैथिली, बोडो, मलयालम, डोगरी, कश्मीरी, मणिपुरी, मराठी, कोंकणी, उड़िया, पंजाबी, संथाली, नेपाली, सिंधी)

UPSC Optional Subjects: यूपीएससी टॉप ऑप्शनल सब्जेक्ट 2019
दृष्टि आईएएस कोचिंग ने साल 2019 के उन विषयों की लिस्ट जारी की है, जिनमें यूपीएससी उम्मीदवारों ने सबसे ज्यादा अंक हासिल किए थे-

1- एनिमल हसबेंडरी एंड वेटरिनरी साइंस

2- मैनेजमेंट

3- कॉमर्स एंड अकाउंटेंसी

4- इकोनॉमिक्स

5- मेडिकल साइंस

6- एग्रीकल्चर

7- सिविल इंजीनियरिंग

UPSC Optional Subjects: यूपीएससी टॉप ऑप्शनल सब्जेक्ट 2020
साल 2020 में यूपीएससी टॉपर्स ने सिविल सेवा परीक्षा में इन ऑप्शनल विषयों से परीक्षा दी थी-

1- फिलॉसफी

2- पॉलिटिकल साइंस एंड इंटरनेशनल रिलेशंस

3- अर्थशास्त्र

4- गणित

5- साइकोलॉजी

6- भूगोल

7- सोशियोलॉजी

ये भी पढ़ें:
होली से पहले जारी हो सकता है इस बोर्ड का रिजल्ट, इंटरव्यू के बाद तय होगा टॉपर

25 हजार शिक्षक, 17 लाख कॉपियां, हर गलती पर कटेंगे 100 रुपये

Tags: IAS exam, UPSC, Upsc exam

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *