इन राशियों के लिए कष्टकारी हो सकता है साल का आखिरी चंद्र ग्रहण

गुलशन कश्यप/जमुई. साल के आखिरी चंद्र ग्रहण का असर विभिन्न राशि के जातकों पर अलग-अलग पड़ेगा. कई राशि के जातकों पर इस चंद्र ग्रहण का दुष्प्रभाव पड़ेगा, तो कई राशि के जातकों को इससे फायदा भी पहुंचेगा. ज्योतिषाचार्य प्रदीप आचार्य बताते हैं कि जिन राशि के जातकों पर इस चंद्र ग्रहण का कुप्रभाव पड़ेगा. उन्हें विशेष रूप से सावधान रहने की आवश्यकता है और चंद्र ग्रहण के दौरान उन्हें कई प्रकार की सावधानी भी बरतनी चाहिए.

इन राशि के जातकों पर पड़ सकता है दुष्प्रभाव
ज्योतिषाचार्य प्रदीप आचार्य ने बताया कि साल के आखिरी चंद्र ग्रहण का दुष्प्रभाव तीन राशि के जातकों पर पड़ेगा. जिसमें मकर राशि, कुंभ राशि और मीन राशि शामिल है. उन्होंने बताया कि मकर राशि के जातक को इस चंद्र ग्रहण के बाद विभिन्न प्रकार के कष्ट हो सकते हैं. उनका सामना अचानक ही किसी विषम परिस्थिति से पड़ सकता है. कुंभ राशि के जातक को चंद्र ग्रहण के बाद अतिभय की समस्या से जूझना पड़ सकता है और मीन राशि के जातकों को शत्रुभय की समस्या से सामना हो सकता है. मीन राशि के जातक को चंद्र ग्रहण के दौरान सावधान रहने की जरूरत है. क्योंकि उनकी कही गई बातों का प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है और उनके नए शत्रु पैदा हो सकते हैं. इन सभी राशि के जातकों को चाहिए कि वह चंद्र ग्रहण के सूतक काल से लेकर मोक्ष कल तक घर में ही रहे और चांद के प्रत्यक्ष ना जाएं.

इन राशि के जातकों को होगा ये लाभ
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि चंद्र ग्रहण का असर कई राशियों पर अच्छा भी पड़ेगा. उन्होंने बताया कि चंद्रग्रहण के बाद मेष राशि के जातकों को सुख की प्राप्ति होगी. वृष राशि के जातकों को धन की प्राप्ति होगी. मिथुन राशि के जातकों को अर्थ की प्राप्ति होगी. कर्क राशि के जातकों को धन की प्राप्ति होगी. सिंह राशि के जातकों के शत्रुओं का नाश होगा. कन्या राशि के जातकों को लाभ पहुंचेगा. तुला राशि के जातकों को धन की प्राप्ति होगी. वृश्चिक राशि के जातकों का मन धर्म में लगेगा और अध्यात्म की तरफ उनका झुकाव होगा. जबकि धनु राशि के जातकों को सुख लाभ की प्राप्ति होगी.

[नोट: यह बातें ज्योतिषी के द्वारा कही गई है. न्यूज 18 इन बातों की पुष्टि नहीं करता है.]

Tags: Bihar News, Horoscope, Local18, Religion

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *