परमजीत कुमार/देवघर. सभी त्योहारों का एक खास दिन होता है. इस तरह प्यार का भी एक खास दिन होता है, जिसे वैलेंटाइन डे भी कहते हैं. वैलेंटाइन डे के दिन कुछ लोगों की जोड़ियां बनती हैं. कुछ लोगों की जोड़ियां टूटती भी हैं. इस दिन कपल्स एक दूसरे को प्रपोज भी करते हैं. वहीं कई लोगों की पहली मुलाकात में ही अच्छे रिश्ते बन जाते हैं. तो कई लोगों को एक दूसरे के साथ कई साल घर रहने के बावजूद भी जोड़ी नहीं मिल पाती है. वहीं कई राशियां ऐसी हैं जिनका प्यार कितना भी गहरा क्यों ना हो एक दूसरे से लड़ाई होती रहती है. कौन सी है वह राशि जानते हैं देवघर के ज्योतिष आचार्य जी से?
देवघर के पागल बाबा आश्रम स्थित मुद्गल ज्योतिष केंद्र के प्रसिद्ध ज्योतिष आचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने लोकल 18 के संवाददाता से बातचीत करते हुए कहा कि हमारा मानव जीवन ग्रह नक्षत्र से जुड़ा हुआ है. इसका प्रभाव मानव जीवन के साथ ही राशिफल पर भी पड़ता है. फिर चाहे वह करियर हो, लव लाइफ या फिर कुछ और. वहीं कुछ राशि जातक वाले ऐसे हैं वह कितना भी प्यार कर लें उसका जीवनसाथी के साथ लड़ाई झगड़ा हमेशा होता ही रहेगा. इसका कारण है दो राशियों में षडाष्टक योग बनना. यह अशुभ योग माना जाता है.
इन राशियों की जोड़ी नहीं होती सही…
मेष और कन्या
ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि अगर आपका राशि मेष है और जीवनसाथी की राशि कन्या है. इन दोनों राशि वालों के प्यार में हमेशा लड़ाई झगड़े होते रहेंगे, क्योंकि यह दो राशि मिलकर षडाष्टक योग का निर्माण करते हैं. वहीं यह राशि वाले कपल्स भूल कर भी वैलेंटाइन डे के दिन प्रपोज ना करें. इससे आपको असफलता मिलेगी.
तुला और वृषभ राशि
तुला और वृषभ राशि में षडाष्टक योग का निर्माण होता है. इन दोनों राशि वाले में हमेशा लड़ाई झगड़े होते रहेंगे. वैलेंटाइन डे के दिन प्रपोज करने से पहले अपना राशिफल जरूर मिला लें.
मिथुन और वृश्चिक राशि
मिथुन राशि और वृश्चिक राशि वाले कपल्स में भी एक दूसरे की पटरी नहीं बैठी है इन दोनों राशि वाले हमेशा लड़ाई झगड़े होते रहेंगे. अगर एक दूसरे को प्रपोज करते हैं यह राशि वाले और बात आगे बढ़ती भी है तो जीवन भर लड़ाई झगड़े होते रहेंगे.
.
Tags: Deoghar news, Dharma Aastha, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Religion 18, Zodiac Signs
FIRST PUBLISHED : February 3, 2024, 13:43 IST