चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान कर दिया है. देशभर में 7 चरणों में मतदान होगा और 4 जून को चुनावी नतीजे घोषित किए जाएंगे. कुछ राज्य तो ऐसे हैं जहां एक ही चरण में वोट डाले जाएंगे, लेकिन कुछ राज्य ऐसे हैं जहां सातों चरणों में मतदान होगा. यानी ये राज्य 19 अप्रैल से लेकर 1 जून तक लगभग डेढ़ महीने चुनावी समर में डूबे रहेंगे.
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने आज विधिवत रूप से चुनावों की तारीखों की घोषणा कर दी है. पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को, दूसरे चरण का 26 अप्रैल, तीसरे चरण का 7 मई, चौथे चरण का 13 मई, पांचवे चरण का 20 मई, छठे चरण का 25 मई और चौथे चरण का मतदान 1 जून को होगा. पहले चरण में 21 राज्यों में वोट डाले जाएंगे.
एक दिन में इन राज्यों में वोटिंग
एक ही चरण में 22 राज्यों में मतदान होगा. इनमें अरुणाचल प्रदेश, अण्डमान और निकोबार द्वीपसमूह, आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, दादरा नगर और हवेली, दिल्ली, गोवा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, केरल, लक्षदीप, लद्दाख, मिजोरम, मेघालय, नागालैंड, पुद्दुचेरी, सिक्कम, तमिलनाडु, पंजाब, तेलंगाना और उत्तराखंड में पहले चरण में वोट डाले जाएंगे.
चुनाव आयोग के मुताबिक, कर्नाटक, राजस्थान, त्रिपुरा और मणिपुर में दो चरणों में मतदान सम्पन्न होगा. छत्तीसगढ़ और असम में चुनाव तीन चरणों में पूरे होंगे. ओडिसा, मध्य प्रदेश और झारखंड में चार चरणों में वोटिंग कराई जाएगी. महाराष्ट्र और जम्मू-कश्मीर में पांच तारीखों में चुनाव सम्पन्न होंगे.
सबसे ज्यादा वोटिंग इन राज्यों में
उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल में पूरे सात चरणों में वोटिंग होगी. यानी इन राज्यों 19 अप्रैल को चुनाव शुरू होंगे और 1 जून में जाकर खत्म होंगे. उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटें हैं. यहां पहले चरण में 19 अप्रैल को सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत और कैराना में चुनाव होंगे.
26 अप्रैल को दूसरे चरण में यूपी के मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा और बागपत में वोटिंग होगी.
.
Tags: 2024 Lok Sabha Elections, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections
FIRST PUBLISHED : March 16, 2024, 19:25 IST