नई दिल्ली :
बॉलीवुड इंडस्ट्री की तरह ही भोजपुरी इंडस्ट्री के स्टार्स भी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब चर्चा में रहते हैं. कइयों का शादी से पहले ब्रेकअप हुआ, तो कुछ की शादी तलाक तक पहुंच गई. ऐसे में आइए हम आपको ऐसे ही सितारों के बारे में बताते हैं, जिनकी लव लाइफ बहुत रंगीन रही है और उन्होंने एक नहीं बल्कि दो-दो शादियां रचाई. इस लिस्ट में भोजपुरी स्टार और नेता मनोज तिवारी से लेकर पवन सिंह तक का नाम शामिल है.
यह भी पढ़ें
मनोज तिवारी
भोजपुरी इंडस्ट्री में अपना दमखम रखने वाले एक्टर, सिंगर और पॉलिटिशियन मनोज तिवारी का नाम इस लिस्ट में पहले नंबर पर आता है. 52 साल की उम्र में मनोज तिवारी दो शादी कर चुके हैं. उन्होंने पहले रानी तिवारी से 1999 में शादी की, जिससे उनकी एक बेटी हैं. हालांकि, कोरोना काल में 49 साल की उम्र में मनोज तिवारी ने दूसरी शादी भोजपुरी सिंगर सुरभि तिवारी से की, जिससे भी उनकी दो बेटियां हैं.
पवन सिंह
भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह भी एक- दो नहीं बल्कि कथित तौर पर तीन शादियां कर चुके हैं. कहा जाता है कि पवन सिंह ने कथित तौर पर जो सबसे पहली शादी की थी वो एक्ट्रेस रीना रानी से थी, हालांकि यह शादी ऑफिशियल नहीं है. साल 2014 में उन्होंने नीलम देवी से शादी की थी, हालांकि 1 साल बाद ही उनकी वाइफ ने सुसाइड कर लिया. इसके बाद 2018 में एक्टर ने ज्योति सिंह से दूसरी शादी की. हालांकि, उनका रिश्ता भी टूटने की कगार पर पहुंच गया है.
यश कुमार
भोजपुरी स्टार एक्टर यश कुमार भी अपनी लव लाइफ को लेकर खूब चर्चा में रहे हैं. उन्होंने पहले अंजना सिंह नाम की लड़की से शादी की. इस शादी से उनकी एक बेटी है, लेकिन शादीशुदा होने के बाद भी उन्होंने भोजपुरी एक्ट्रेस लूलिया निधि झा को अपना दिल दे दिया था, दोनों लंबे समय तक रिलेशनशिप में भी रहे. ऐसे में यश कुमार ने 2018 में अपनी पहली शादी से तलाक लेकर मई 2022 में निधि के साथ शादी की.
श्वेता तिवारी
एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की लव और मैरिज लाइफ भी काफी कॉन्ट्रोवर्शियल रही. उन्होंने दो बार शादी की, लेकिन हर बार कुछ ऐसा हुआ कि उन्हें पति से अलग होना पड़ा. श्वेता ने 1998 में राजा चौधरी से शादी रचाई, लेकिन कुछ साल बाद घरेलू हिंसा के आरोप लगाते हुए उन्होंने चौधरी से तलाक ले लिया. इसके बाद अभिनव कोहली उनकी जिंदगी में आए और दोनों ने 2013 में शादी कर ली, हालांकि ये शादी भी ज्यादा लंबी नहीं टिकी और 2019 में दोनों का तलाक हो गया. फिलहाल श्वेता सिंगल हैं और इंडस्ट्री में अच्छा काम कर रही हैं.