इन दो स्कूलों में नए शिक्षकों को मिलेगा ज्वाइनिंग लेटर, इन डॉक्यूमेंट की…

राजकुमार सिंह/वैशाली. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के निर्देशानुसार नव नियुक्त अध्यापकों का विद्यालय में योगदान-पत्र उपलब्ध कराने की तिथि और समय का निर्धारण कर दिया गया है. इस संबंध में डीईओ बीरेंद्र नारायण ने पत्र जारी कर जिले के सभी बीईओ को दिशा निर्देश जारी किए हैं. पत्र के माध्यम से बताया गया है कि वैशाली जिले में लगभग 28 सौ नवनियुक्त विद्यालय अध्यापकों को 13 और 14 नवंबर की सुबह 10:30 से संध्या 5 बजे तक योगदान-पत्रवितरण किया जाएगा.

कक्षा 1 से 5 के लिए आदर्श मध्य विद्यालय दिग्धी कला हाजीपुर और कक्षा 9-10 और 11-12 के लिए एसएमएस इन्टर विद्यालय दिग्धी कला हाजीपुर को स्थल निर्धारित किया गया है. विभाग के निदेशानुसार योगदान करने वाले नवनियुक्त विद्यालय अध्यापकों को योगदान से पूर्व सावधानी बरतने की जरुरत है. जिसके अंतर्गत विद्यालय में योगदान करने वाले विद्यालय अध्यापक वही व्यक्ति होंगे, जिन्होंने बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा दी थी. इसके साथ ही यह ही योगदान से जुड़े कर्मियों को यह देखना होगा कि अभ्यर्थी का सफलतापूर्वक काउंसलिंग हुई है या नहीं. जांच के दौरान यह भी देखना है कि 2 नवम्बर को मिले औपबन्धिक नियुक्ति-पत्र सही है या नहीं.

ये कागजात लेकर जाएं नव नियुक्त शिक्षक
शिक्षा विभाग से कहा गया है कि योगदान-पत्र के लिए नव नियुक्त शिक्षक अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रवेश-पत्र, काउंसलिंग के पश्चात निर्गत विद्यालय ओरियेंटेशन-पत्र, औपबन्धित नियुक्ति-पत्र, आधार कार्ड और अन्य आईडी प्रूफ के साथ पहुंचना होगा. इन सभी कागजात लेकर आने वाले नव नियुक्त अध्यापकों को ही नियुक्त-पत्र दिया जाएगा. विद्यालय में योगदान के पश्चात संबंधित शिक्षक पुनः इंडक्शन प्रशिक्षण पूर्व निर्धारित स्थल में निर्धारित तिथि तक प्राप्त करेंगे. मालूम हो कि इन दो दिनों में जिले में लगभग 28 सौ अध्यापकों को नियुक्ति-पत्र दिए जाएंगे.

Tags: Bihar News, BPSC, Local18, Vaishali news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *