इन तीन राशि के जातकों के लिए लकी होगा अमला राजयोग, जानें कैसे बनता है यह योग ?

वेद प्रकाश/ उधम सिंह नगर : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों और नक्षत्रों के परिवर्तन के कारण कुंडली में शुभ और अशुभ योग बनता है. गुरु देव बृहस्पति 4 सितंबर 2023 को वक्री हो रहे हैं. इस वक्त गुरु ग्रह मेष राशि में विराजमान हैं और मेष राशि में गुरु 31 दिसंबर, 2023 तक वक्री रहेंगे. गुरु ग्रह के वक्री होने से मेष राशि वालों पर सबसे ज्यादा असर देखने को मिलेगा. ग्रहों के देवता बृहस्पति के वक्री होने से तीन राशियों के जातकों के लिए राजयोग बनेगा, जिसके कारण इन राशियों के जातकों को शुभ फल की प्राप्ति होगी.

ग्रहों के देवता बृहस्पति के 4 सितंबर 2023 को 04:58 बजे मेष राशि में वक्री हो रहे है . ग्रहों के देवता के वक्री होने से मिथुन राशि, सिंह और मीन राशि के जातकों की किस्मत चमकेगी और धन-धान्य की प्राप्ति होगी.

क्या है अमला राजयोग ?
लोकल 18 से खास बातचीत करते हुए उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले वरिष्ठ आचार्य पंडित अरुणेश मिश्रा ने बताया कि जब किसी जातक की कुंडली में चंद्रमा से या लग्न से दसवें भाव में ग्रहों के देवता बृहस्पति उपस्थित होते हैं तो अमला राजयोग बनता है. आमला राजयोग बनने से जातक के जीवन में कई परिवर्तन होते हैं और उस जातक को शुभ लाभ की प्राप्ति होती है. बृहस्पति के मेष राशि में वक्री होने से मिथुन, सिंह और मीन राशि के जातकों को लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि ग्रहों के देवता बृहस्पति को प्रसन्न करने के लिए प्रत्येक बृहस्पतिवार को केले के पेड़ पर जल अर्पित करना चाहिए और इसके साथ हल्दी, चने की दाल और पीले पुष्प अर्पित करने चाहिए.
मिथुन राशि: बृहस्पति के मेष राशि में वक्री होने से मिथुन राशि के जातकों की किस्मत चमकाने वाली है. इस राशि के जातकों के करियर में पदोन्नति होगी और आने वाले प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिलेगी. इसके साथ ही जातकों को आर्थिक लाभ मिलेगा, जिससे घर में धन की बढ़ोतरी होगी और सुख समृद्धि का आगमन होगा. व्यापार में आने वाली सभी बाधाएं दूर होगी.

सिंह राशि : सिंह राशि में ग्रहों के राजा भगवान सूर्य पहले से ही विराजमान हैं, ऐसे में इस राशि में अमला योग बनने से विशेष लाभ प्राप्त होता है. सिंह राशि के जातकों की राशि में अमला योग बनने से रुके हुए कम जल्द से जल्द पूरे हो जाते हैं और सरकारी नौकरी लगने की संभावना भी बढ़ जाती है.

मीन राशि : बृहस्पति के मेष राशि में वक्री होने से अमला राजयोग बनता है. जिससे जातकों को धन्य धन की प्राप्ति होती है और रुके हुए कार्य भी बहुत जल्दी पूरे हो जाते हैं. इसके साथ ही संतान सुख की प्राप्ति भी होती है.
(नोट: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष के मुताबिक है न्यूज़ 18 इसकी पुष्टि नहीं करता है)

Tags: Astrology, Local18, Udham Singh Nagar News, Uttarakhand news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *