विशाल कुमार/छपरा : राष्ट्रीय महिला दिवस पर समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला एवं युवतियों को सम्मानित किया गया. जिला प्रशासन छपरा के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में जिले भर से विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला और युवती शामिल हुईं थी. इन सभी को उनके अधिकार के संबंध में जानकारी दी गई. ताकि अपने अधिकार को समझ सके और समय पर अपना अधिकार को लेकर आवाज बुलंद कर सकें. इसी उद्देश्य को लेकर महिला दिवस के दौरान उनके अधिकार हक के बारे में जानकारी दी गई. वहीं समाज में उत्कृष्ट सेवा देने वाली महिला, खिलाड़ी और उद्यमी महिलाओं को सम्मानित किया गया.
सबसे चर्चित रहीं ये खिलाड़ी
इसमें सबसे कम उम्र के जिले के रिविलगंज प्रखंड अंतर्गत महम्मदपुर गांव निवासी रूबी कुमारी, रोशनी कुमारी, भारती कुमारी को सम्मानित किया गया. यह तीनों एक अच्छी खिलाड़ी हैं. जो योग एवं ताइक्वांडो खेल में कई बार जिला, राज्य और नेशनल स्तर पर परचम लहराते हुए मेडल जीत कर जिले और गांव का नाम रोशन किया है. जब मंच पर तीनों युवतियां सम्मानित होने के लिए पहुंची तो दर्शक ताली बजाकर जोरदार स्वागत किया. यह तीनों युवा खिलाड़ी स्वामी विवेकानंद ताइक्वांडो क्लब में निशुल्क प्रशिक्षण लेती हैं. जिसमें विवेक कुमार और अभिषेक शर्मा के द्वारा प्रशिक्षण दिया जाता है. टीम के अध्यक्ष मनोज कुमार के द्वारा टीम के संचालन करने में भरपूर सहयोग दिया जाता है.
गांव में बदल दिया खेल का माहौल
पुरुस्कार लेने के बाद लोकल 18 से बात करते हुएरूबी कुमारी ने बताया कि मेरे गांव के एक भी लड़की पहले खेल में नहीं भाग ले रही थी. लेकिन विवेक सर के द्वारा निशुल्क कैंप लगाकर प्रशिक्षण देते थे. रूबी ने कहा कि मेरे घर के लोग भी सपोर्ट करते हैं. वहीं भारती कुमारी ने बताया कि बहुत से ऐसी फैमिली हैं, जो अपनी बेटी को घर से बाहर खेलने या पढ़ाई के लिए नहीं भेजते हैं. लेकिन हम लोगों का परिवार के सभी सदस्य मनोबल बढ़ाते हैं.
इस वजह से कई बार नेशनल और राज्य स्तर पर खेलकर मेडल जीती हूं. मैं इंडिया की ओर से अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलना चाहती हूं. मैं अब और ज्यादा मेहनत करूंगी. उन्होंने कहा कि आज महिला दिवस पर सम्मानित होने के बाद मुझे ऐसा लग रहा है कि घर ही नहीं बल्कि जिले के लोग ही हमें हिम्मत दे रहे हैं. आज मुझे और ऊर्जा मिली है.
.
Tags: Bihar News, Chapra news, Local18
FIRST PUBLISHED : March 8, 2024, 21:36 IST