परमजीत कुमार/ देवघर. फरवरी माह में अब सिर्फ दो दिन शेष हैं. इसके बाद मार्च महीने की शुरुआत हो जाएगी. वहीं हिंदू धर्म में शादी विवाह मुंडन गृह प्रवेश आदि मांगलिक कार्यों के लिए शुभ तारीख देखा जाता है. ग्रह नक्षत्र देखकर ही शादी विवाह का तारीख तय किया जाता है ताकि शुभ फल की प्राप्ति हो सके.मार्च महीने में मांगलिक कार्यों के लिए बहुत ही कम तारीख शुभ है. क्योंकि इसी महीने में खरमास का भी आरंभ होने जा रहा है. इसके बाद मांगलिक कार्य बंद हो जाते हैं. अगर आप भी अपने घर में मांगलिक कार्य संपन्न करना चाहते हैं तो देवघर के ज्योतिष आचार्य से जानिए कौन-कौन सी तारीख शुभ हैं
देवघर के पागल बाबा आश्रम स्थित मुद्गल ज्योतिष केंद्र के प्रसिद्ध ज्योतिषआचार्य पंडित नन्दकिशोर मुद्गल ने लोकल 18 के संवाददाता से बातचीत करते हुए कहा कि मांगलिक कार्य हमेशा शुभ मुहूर्त में ही किया जाता है. जिससे जातक को संपन्न होने वाले मांगलिक कार्यों से शुभ फल की प्राप्ति हो सके.वहीं मांगलिक कार्य संपन्न होने के लिए शुक्र का उदित होना अति आवश्यक होता है.मार्च महीने के 14 तारीख से सूर्य मीन राशि में गोचर कर रहे हैं. जिससे खरमास का प्रारंभ हो जाएगा. इसलिए मार्च महीने में मांगलिक कार्य संपन्न करने के लिए बहुत ही कम लग्न बचा हुआ है.
15 साल से दो सिर लेकर घूम रहा था शख्स, डॉक्टरों ने चलाई छुरी, फिर हुआ ये चमत्कार
मार्च महीने मे जाने मांगलिक कार्यों के लिए शुभ तारीख –
विवाह के शुभ तारीख
01मार्च(शुक्रवार ) षष्ठी तिथि.
03 मार्च(रविवार)अष्ट्मी तिथी.
04 मार्च (सोमवार )नवमी तिथी.
05 मार्च(मंगलवार)दशमी तिथी.
06 मार्च (बुधवार )एकादशी तिथी.
07 मार्च (गुरुवार )द्वादशी तिथी.
09 मार्च( शनिवार )चतुर्दशी
11 मार्च (सोमवार )प्रतिपदा द्वितीयतिथी.
12मार्च (मंगलवार ) तृतीयतिथी.
गृह प्रवेश के लिए शुभ तारीख :
02मार्च( शनिवार )सप्तमी तिथी.
06मार्च (बुधवार )एकादशी तिथी
07मार्च (गुरुवार )द्वादशी तिथी
08मार्च (शुक्रवार ) त्रयोदशी तिथि
11मार्च (सोमवार )प्रतिपदा द्वितीय.
13मार्च (बुधवार ) चतुर्थी.
मुंडन के लिए शुभ तारीख :
01मार्च (शुक्रवार )षष्ठी तिथी
08मार्च (शुक्रवार ) त्रयोदशी तिथि.
.
Tags: Dharma Aastha, Dharma Culture, Local18
FIRST PUBLISHED : February 28, 2024, 11:31 IST