इन चीजों को देखकर बच्चों जैसे उछलने लगते हैं धोनी,खुद को खाने से रोक नहीं पाते

 शिखा श्रेया/रांची. झारखंड की राजधानी रांची एम एस धोनी के नाम से काफी लोकप्रिय है. फैन्स के लिए तो रांची का मतलब ही धोनी है और धोनी की फैन फॉलोइंग भी काफी तगड़ी है. ऐसे में उनके फैंस उनके बारे में हर छोटी-छोटी बात जाने के लिए उत्साहित रहते हैं. तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि धोनी की सबसे बड़ी खाने में कमजोरी क्या है, जिसको देखते ही धोनी का जी मचलने लगता है.

एमएस धोनी के कोच चंचल भट्टाचार्य बताते हैं कि धोनी को बटर चिकन काफी पसंद है. वह शुरू से ही बटर चिकन खाने के काफी शौकीन रहे हैं. वैसे तो वह कड़ा डाइट फॉलो करते हैं, लेकिन जब भी बात चिट डे की आती है तब वह बटर चिकन ऑर्डर करते हैं .उसके साथ चिकन चिल्ली का कॉन्बिनेशन भी उन्हें पसंद है और साथ में अगर बटर नान मिल जाए तो फिर क्या कहना.

फिटनेस प्रेमी हैं माही
वैसे तो माही फिटनेस प्रेमी हैं, लेकिन उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में मंदिरा बेदी को बताया था कि उन्हें अपनी पत्नी साक्षी के हाथ का बना बटर चिकन काफी पसंद है. साथ ही वह घर का ही नोन वेज खाना पसंद करते हैं. होटल व रेस्टोरेंट के खाने से परहेज करते हैं, क्योंकि उनकी पत्नी उनके डाइट का ख्याल रख कर ही नॉनवेज तैयार करती है. इसमें बटर थोड़ा लिमिट में ही रहता है. बटर चिकन के अलावा एक और कमजोरी है चीनी वाली चाय. मैं कहीं भी जाता हूं तो लोग मुझे चाय पूछते हैं और मैं चाह कर भी मना नहीं कर पाता हूं. कई साल से सोचता हूं कि चाय छोड़ दूं, लेकिन यही एक कमजोरी है जो आज तक मेरा पीछा नहीं छोड़ती है.

चाय का वीडियो भी हो चुका है वायरल
धोनी बहुत बड़े चाय प्रेमी हैं और उनका हाल में एक वीडियो भी खूब वायरल हुआ था. जहां पर धोनी अपने पैतृक गांव अल्मोड़ा पहुंचे थे, पर वहां पर गली में घूमते हुए रास्ता भटक गए थे. तब उन्होंने किसी से रास्ता पूछा, लेकिन फिर भी उन्हें समझ में नहीं आया तो उन्होंने अपने दोस्तों से कहा पहले बैठकर चाय पियो फिर देखेंगे आगे क्या होगा. लोगों ने इस वीडियो पर खूब प्रतिक्रिया दी थी. लोगों ने कहा कि धोनी भी हमारी तरह चाय प्रेमी हैं, चाय के बिना माही भी चार्ज नहीं होते.

Tags: Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Ms dhoni, MS Dhoni news, Ranchi news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *