इन कांटेदार पत्तों में छुपा है सेहत का खजाना, इस्तेमाल किया तो कई बीमारियों का हो जाएगा सफाया!

सोनिया मिश्रा/ रुद्रप्रयाग.अक्सर आपने घर की सुंदरता बढ़ाने वाले फूलों को घरों में तो देखा ही होगा, लेकिन इसके साथ ही काफी लोग नागफनी कैक्टस भी लगाते हैं. दरअसल नागफनी कांटेदार तो होती ही है, लेकिन इसके कांटे, फूल और गूदा सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है. नागफनी एक कैक्टस है, जो सूखे और बंजर स्थानों पर उगता है. इसका तना पत्ते के समान लेकिन गूदेदार होता है, जिसकी पत्तियां कांटों के रूप में बदल जाती है. पानी की कमी के कारण इसके पत्ते कांटों में तब्दील हो जाते हैं.

कांटों भरे इन पौधों का इतिहास करोड़ों साल पुराना है. अमेरिका के यूटा में कैक्टस के 5 करोड़ साल पुराने जीवाश्म मिल चुके हैं, जिसे हिंदी में नागफनी कहते हैं. इसके कांटे इतने मजबूत होते हैं कि पुराने समय में ग्रामीण इसी से नाक और कान में छेद किया करते थे. जिसके कारण संस्कृत में इसे नाम ही ‘वज्रकंटका’ रख दिया गया. माना जाता था कि कैक्टस के कांटों से छेदने पर कान पकते नहीं हैं.

त्वचा के लिए है बेहद लाभकारी नागफनी
एलोवेरा के फेसपैक के फायदे तो सब जानते हैं, लेकिन कैक्टस का फेसपैक उससे भी ज्यादा फायदेमंद है. इसमें मौजूद विटामिन-ए स्किन को हेल्दी बनाता है, साथ ही यह अल्ट्रावॉयलेट किरणों और कई त्वचा रोगों से बचाने में भी यह मददगार है. इस फेसपैक से ड्राई स्किन हट जाती है. टैनिंग, पिंपल्स, झुर्रियों में भी यह फायदेमंद है. नियमित तौर पर इसके इस्तेमाल से स्किन टाइट हो जाती है और त्वचा नम, मुलायम और ताजी बनी रहती है.

हार्ट के लिए लाभकारी
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग अस्पताल में कार्यरत आयुर्वेदिक डॉक्टर एसएस राणा बताते हैं कि नागफनी स्वाद में कड़वी, पचने पर मधुर और प्रकृति में बहुत गर्म होती है, जो कफ को निकालती है, हृदय के लिए लाभकारी होती है, खून को साफ करती है, दर्द और जलन में आराम देती है और चोट लगने पर खून का बहना रोकती है. नागफनी खांसी, पेट के रोगों और जोड़ों की सूजन तथा दर्द में लाभ पहुंचाती है. इसके फूल कसैले होते हैं. इसका तना तासीर में ठंडा और स्वाद में कसैला होता है. तना हल्का विरेचक, भूख बढ़ाने वाला और बुखार और विष को नष्ट करने वाला होता है.

Tags: Health, Local18

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *