इन आदतों के कारण रूठ जाती हैं मां लक्ष्मी, आजीवन डूबे रहते हैं कर्ज में!

शिखा श्रेया/रांची. कई बार ऐसा देखा जाता है कि कोई व्यक्ति कमाता तो खूब है, लेकिन अच्छा खासा कमाने के बावजूद आजीवन कर्ज में डूबा रहता है या फिर घर में दरिद्रता बनी रहती है.  आखिर ऐसा किसी व्यक्ति के साथ होता क्यों है. दरअसल, इसके पीछे भी एक कारण है. कभी-कभी कुछ व्यक्तियों में ऐसे लक्षण होते हैं, जिस वजह से उनके पास धन टिकता ही नहीं है और कमाने के बावजूद उनकी स्थिति खराब रहती है.

झारखंड की राजधानी रांची की कचहरी रोड स्थित अग्रवाल रतन के ज्योतिष आचार्य संतोष कुमार चौबे (रांची यूनिवर्सिटी से ज्योतिष शास्त्र में गोल्ड मेडलिस्ट) ने लोकल 18 को बताया कि  कुछ व्यक्ति ऐसे होते हैं जिनसे माता लक्ष्मी रूठी हुई रहती है और लाखों कमाने के बावजूद ऐसे व्यक्ति के पास पैसा नहीं रहता. वह हमेशा कर्ज में ही रहता है.

कर्ज में डूबे रहते हैं ऐसे व्यक्ति
संतोष कुमार चौबे बताते हैं कि ऐसे व्यक्ति के पास माता लक्ष्मी कभी नहीं टिकती, जिसको आलस आता है. आलस करने वालों के पास कभी भी धन नहीं टिकता. जब नारायण भगवान चार महीने के लिए सोते हैं तब माता लक्ष्मी भी उनको छोड़ गणेश भगवान के पास रहने चली जाती हैं, तो ऐसे में अधिक सोने वाले आलसी इंसान के पास माता लक्ष्मी कैसे रहेंगी.

इसके अलावा वह व्यक्ति जो बहुत गंदे तरीके से रहता है, मतलब जो फटे, पुराना या गंदा कपड़े पहना हो या फिर दो-चार दिन तक नहाता ना हो, सुबह 10 और 11 बजे सो कर उठता हो, जो अपना मुंह भी ठीक से साफ नहीं करता हो, शरीर से बदबू आती हो. ऐसे व्यक्ति के पास भूलकर भी माता लक्ष्मी नहीं जाती. वह जितना भी कमा ले किसी न किसी रूप में उसके पैसे खत्म हो जाते हैं और वह कर्ज में डूबा रहता है.

महिलाओं का अपमान करना पड़ सकता है भारी
संतोष बताते हैं कि खासकर वह पुरुष जो महिलाओं का अपमान करते हैं. उनके साथ गाली गलौच या बात-बात पर गाली देने की आदत हो या घरेलू हिंसा करते हैं. वैसे घर में भी माता लक्ष्मी नहीं टिकती और यह सारी बात महिलाओं के लिए भी लागू होती हैं. कई बार महिलाएं भी अपनी जुबान गंदी करती हैं. ऐसे में उनका लक्ष्मी तत्व खराब हो जाता है और घर में और उनके जीवन में दरिद्रता व कर्ज जैसी स्थिति आ जाती है. ऐसी स्थिति ना हो इसलिए लोगों को अपनी इन आदतों को जल्द से जल्द सुधार लेना चाहिए

(नोट- यह खबर ज्योतिष आचार्य द्वारा बातचीत कर लिखी गई है. लोकेल 18 इसकी पुष्टि नहीं करता.)

Tags: Dharma Aastha, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Ranchi news, Religion 18, Vastu tips

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *