इधर टॉयलेट करने उतरे, उधर 2 करोड़ रुपये की ज्वेलरी चोरी…मयुर ढाबे पर रुकी HRTC बस में सेंधमारी

करनाल. हरियाणा में करनाल के समाना बाहू के पास मयूर ढाबे पर खाना खाने के लिए रुकी हिमाचल रोडवेज बस से दो करोड़ रुपये की ज्वेलरी चोरी गई है. बस से बदमाश कोरियर कंपनी के कर्मचारी का बैग लेकर फरार हो गया. इसमें ज्वैलरी से भरा पार्सल था और जिसकी कीमत डेढ़ से दो करोड़ के बीच बताई जा रही है. आरोपियों ने बैग चुराया और फिर कार में सवार होकर फरार हो गए. इस पर कर्मचारी ने अपने साथी के साथ कार का पीछा किया, लेकिन आरोपियों को कुछ पता नहीं चला है. फिलहाल, पुलिस को शिकायत दी गई है. और मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

जानकारी के अनुसार, राजस्थान के जिला बिकानेर के खाजुवाला प्रेम कुमार चंडीगढ़ के सेक्टर-44 में रहता है. वह लॉजिस्टिक कंपनी में नौकरी करता है. उसने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि चार फरवरी को वह अपने साथी धमेंद्र सिंह के साथ दिल्ली से हिमाचल रोड़वेज की बस में सवार हुए थे. धमेंद्र राजस्थान के ही काछवा का रहने वाला है. वह जेएमडी एक्सप्रेस लॉजिस्टिक कंपनी में नौकरी करता है.

पीड़ित ने बताया कि वे दोनों दिल्ली के कश्मीरी गेट बस स्टैंड हिमाचल रोडवेज की बस में सवार हुए थे. दोनों अलग-अलग सीटों पर बैठे हुए थे और उनके पास करीब 50 से 60 कॉरियर पार्सल थे. एक कीमती पार्सल उनके बैग में था, जिसके अंदर ज्वैलरी थी और उसकी कीमत करीब डेढ़ से 2 करोड़ रुपए की थी.

इधर टॉयलेट करने उतरे, उधर 2 करोड़ रुपये की ज्वेलरी गायब...मयुर ढाबे पर रुकी HRTC बस में सेंधमारी

मयुर ढाबे पर रुकी थी बस, वहीं हुई चोरी

प्रेम ने बताया है कि उनकी बस समाना बाहू के पास मयुर ढाबा पर रुकी थी और इस दौरान वह बस से उतरकर वॉशरूम गए. जब लौटे तो देखा अज्ञात लड़का बस से हमारा कॉरियर बैग चोरी करके ले जा रहा था, यह लड़का ढाबे के बाहर सड़क पर खड़ी कार में बैठकर भाग गया. इस कार में पहले से ही दो लड़के बैठे थे.

पीड़ित ने बताया कि शोर मचाते हुए हम कार के पीछे भी भागे, लेकिन कार कुरुक्षेत्र की तरफ चली गई. इसके अतिरिक्त बस से किसी अन्य सवारी का भी बैग चोरी हुआ था जिसके अंदर कपड़े और जरूरी दस्तावेज थे.

पुलिस की मुस्तैदी से पकड़ी गई कार

शिकायत में पीडित ने बताया कि उन्होंने तुरंत डायल 112 को कॉल किया। पुलिस हरकत में आ गई और आगे टोल पर पुलिस ने कार को चारों तरफ से घेर लिया, लेकिन युवक कार को छोड़कर मौके से फरार हो गए. कार में ज्वैलरी का कुछ सामान मिला है और वह कितना समान है और वह चेक करने के बाद ही पता चल पाएगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जल्द आरेपी होंगे गिरफ्तार

बुटाना थाना के जांच अधिकारी संदीप ने बताया कि मयुर ढाबा पर बस से बैग चोरी होने का मामला सामने आया था. तीन युवकों पर आरोप लगाया गया है। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.  कार को पकड़ा है और कुछ सामान भी बरामद हुआ है.

Tags: Haryana news live, Haryana News Today, Haryana police, HRTC, Karnal crime news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *