इत्र व्यापारी की पहल पर शुरू होगा फूलों का फेस्टिवल, इत्र उद्योग को मिलेगी ऊंचाइयां

अंजली शर्मा/कन्नौज: देश के कोने-कोने के साथ विदेश से भी सैलानी हर माह बड़ी संख्या में कन्नौज क्षेत्र की खुशबू की महक को करीब से महसूस करने के लिए यहां पर खींचे चले आते हैं. ऐसे में इत्र उद्योग को और आगे बढ़ाने के लिए अब हर माह फूलों के फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा. इस फेस्टिवल में कई देश के विदेशी मेहमान शामिल होने आएंगे. नवंबर माह में यूरोप के मेहमान इत्र के बारे में जानकारी करेंगे साथ ही इत्र और इतिहास की जानकारी भी लेंगे.

जिले के युवा कारोबारी और परफ्यूम टूरिज्म के फाउंडर प्रणव कपूर ने यह नई पहल शुरू की है. उन्होंने बताया कि हर माह फूलों का फेस्टिवल शुरू किया जाएगा. इसमें विदेश के लोगों को फूल की खेती और कैसे इत्र बनता है इसकी जानकारी दी जाएगी. उन्होंने बताया कि मंगली फ्रांस में इत्र का कारोबार करती हैं यहां पर इतर कैसे तैयार होता है. उन्होंने बताया कि हर माह जिले में विदेशी टूरिस्ट आते हैं इत्र बनाने का कार्य देखते हैं. इसके अलावा इत्र कारखाने पर जाते हैं चरखा एरोमेटिक फार्म बना है. यहां पर फूलों की खेती होती है यहां पर टूरिस्ट खुद ही फूल को तोड़ते हैं. इस फेस्टिवल से कन्नौज का इत्र व्यापार और नहीं ऊंचाइयों को छूएगा.

कैसे मनाया जाएगा फेस्टिवल
इत्र उद्योग को और आगे बढ़ाने के लिए और इत्र नगरी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इस फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा. जो भी पर्यटक जिस समय आएगा उस समय इत्र बनाने के लिए किस फूल का सीजन चल रहा है. उसके बारे में विस्तृत से बताया जाएगा खेत से लेकर फैक्ट्री तक विदेशी मेहमान को ले जाकर पूरी तरह से इत्र की बारीकियां के बारे में उनको दिखाया और समझाया जाएगा. वहीं इसके साथ कन्नौज के इतिहास के बारे में भी उनको जानकारी दी जाएगी. इस फेस्टिवल में सीजन के अनुसार फूलों को शामिल किया जाएगा. वहीं फेस्टिवल में गुलाब का फूल,मोगरा का फूल, और इत्र में मिट्टी अतर ,मेहंदी ,गेंदा खस,लेमन ग्रास,नागर मोथा को शामिल किये जाएंगे.

क्या बोले इत्र कारोबारी
इत्र कारोबारी धर्मेंद्र दुबे ने बताया कि फ्रांस,अरब ,ऑस्ट्रेलिया ,अमेरिका ,श्रीलंका ,बुल्गारिया इंडोनेशिया व स्पेन समेत कई देशों के विदेशी मेहमान फूलों के फेस्टिवल में शामिल होंगे. धर्मेंद्र ने बताया कि वह लोग यहां से इतर भी ले जायेंगे. जिसकी खुशबू उनको बहुत पसंद आती है. ऐसे में यह फेस्टिवल होने से कन्नौज क्षेत्र उद्योग को और नई ऊंचाइयां मिलेगी.

Tags: Kannauj news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *