इत्र कारोबारी पीयूष जैन ने उगल दिया राज, बताया किससे खरीदा था 23 किलो सोना

कानपुर. उत्‍तर प्रदेश के कानपुर में इत्र कारोबारी पीयूष जैन के यहां से करोड़ों रुपए की बरामद होने के मामले में जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय (DGGI) की जांच में इत्र कारोबारी को सोना बेचने वाले का नाम सामने आया है. अगर सूत्रों की माने तो सोना बेचने वाले की तलाश में अब DGGI की टीम कानपुर में डेरा डालकर कर रही है. वह जीएसटी के रडार पर है.

जेल में पीयूष जैन ने पूछताछ के दौरान उस व्यक्ति का नाम बताया था और कहा था कि सोना उससे ही खरीदा गया था. विशेष लोक अभियोजन का कहना है कि अभी इस मामले की जांच चल रही है. कई लोग जांच के दायरे में हैं. दरअसल पूरा मामला कुछ इस प्रकार था कि अहमदाबाद की टीम ने गुजरात में पान मसाला ट्रक पकड़ा था इसमें टैक्‍स चोरी उजागर हुई थी. इसके बाद टीम ने मसाला कारोबारी और ट्रांसपोर्टर के यहां छानबीन की थी.

पीयूष जैन के ठिकानों से 196 करोड़ रुपए नकद, 23 किलो सोना मिला था
दरअसल, 21 दिसंबर 2021 को पीयूष जैन के आनंदपुरी और कन्नौज स्थित घर व कारोबारी स्थलों में छापे मारे गए थे. इसमें 196 करोड़ रुपए की नगदी और 23 किलो सोना पकड़ा गया था. 27 दिसंबर 2021 को पीयूष को जेल भेजा गया था. आठ माह बाद उसे जमानत मिली. पीयूष जैन ने सजा से बचने के लिए जब सोने को पर अपना दावा छोड़ दिया. उसने कोर्ट में राहत के लिए प्रार्थना पत्र भी दिया.

धन कुबेर पीयूष जैन ने उगल दिया राज, इत्र कारोबारी ने बताया किससे खरीदा था 23 किलो सोना

बिना जीएसटी अदा किए खरीदा था सोना
विशेष लोक अभियोजन ने बताया कि जेल में बंद होने के दौरान पीयूष ने पूछताछ में बताया है कि उसने बिना जीएसटी अदा किए कैलाश नाम के व्यक्ति से सोना खरीदा था. अगर सूत्रों की माने तो यह सोना तस्करी का है. अब जी कैलाश नाम के व्यक्ति की तलाश में छापेमारी कर रही है.

Tags: Gold, Gst news, Kanpur city news, Piyush Jain gold recovered, Piyush jain gst action, Piyush Jain Story

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *