अखंड प्रताप सिंह/कानपुर: हल्की सर्दी की शुरुआत के साथ कानपुर प्राणी उद्यान में जानवरों के लिए खास इंतजाम करना शुरू कर दिया गया है. जानवरों को ठंड से बचने के लिए कवायद अभी से जारी कर दी गई है. जानवरों के बाड़ों को पन्नी से ढकना शुरू कर दिया गया है. वहीं ब्लोअर भी लगाने शुरू कर दिए गए हैं. इसके साथ ही बाड़ों के अंदर पुआल डाला गया है ताकि जानवरों को सर्दी से बचाया जा सके.
कानपुर में अब सर्दी ने दस्तक दे दी है. जहां सुबह शाम अच्छी सर्दी होने लगी है तो वहीं दिन में भी लोगों को ठंड महसूस होती है. सर्दी की शुरुआत होते ही कानपुर प्राणी उद्यान में जानवरों को भी ठंड से बचने के लिए इंतजाम शुरू कर दिए गए हैं. बाड़ों में कंबल, पुआल, अलाव हर चीज की व्यवस्था की जा रही है. इसके साथ ही सभी जानवरों की डाइट में बदलाव किया गया है डाइट को बढ़ाया भी गया है.
बढ़ी जानवरों की डाइट
सर्दी से बचाव के लिए जानवरों की डाइट को भी बढ़ाया गया है. अब शेर को 12 से 14 किलो मीट दिया जाना शुरू किया गया है अभी तक यह 10 से 12 किलो था. वहीं तेंदुए की बात की जाए तो उसे अब सर्दी में 4 किलो मीट दिया जाएगा जो गर्मियों में यह ढाई से 3 किलो रहता है. इसके साथ ही सभी जानवरों को मोटे अनाज देने शुरू कर दिए गए हैं उनकी भी डाइट बढ़ाई गई है. शाकाहारी जानवरों की भी डाइट बढ़ाई गई है. इसके साथ ही कानपुर प्राणी उद्यान में मौजूद कुछ खास पक्षियों को खास डाइट दी जा रही है.
तोतों को खिलाया जा रहा बादाम
कानपुर चिड़ियाघर में दो मकाऊ पक्षी मौजूद है जिनको काजू, बादाम और अखरोट दिया जा रहा है. उन्हें रोज ढाई सौ ग्राम काजू, बादाम, अखरोट मिलाकर दिया जा रहा है. इसके साथ ही सर्दी में भालू को शहद देना शुरू कर दिया गया है. इसके साथ ही उसे बाजरे की खीर दी जा रही है.
.
Tags: Hindi news, Local18, UP news
FIRST PUBLISHED : November 25, 2023, 20:12 IST