इटावा4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इटावा मध्य प्रदेश से मथुरा के गोवर्धन में परिक्रमा के लिये जा रहे 2 श्रद्धालुओं की सड़क हादसे में मौत हो गई। भिंड जिले के दमोह के रहने वाले लगभग 60 श्रद्धालु बस से जा रहे थे। सभी श्राधुल इटावा के उदी इलाके में एक होटल के बाहर खाना खाने के लिये रुके थे। अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 2 लोगो की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर कार की तलाश कर रही है।
थाना बढ़पुरा क्षेत्र के कामैत स्तिथ ढाबे पर बीती रात्रि 11