इज़राइल-हमास युद्ध में फंसी बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत भरुचा मुंबई पहुंचीं
आउटलुक टीम
इज़राइल और हमास के बीच युद्ध जैसी स्थिति में फंसी बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत भरुचा अंततः भारत लौट गईं। नुसरत रविवार दोपहर को मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंच गई। लेकिन उन्होंने मीडिया से बात नहीं की।
#WATCH | Maharashtra: Actress Nushrratt Bharuccha refuses to speak to the media as she arrives at Mumbai airport from Israel pic.twitter.com/Ru8dDtcZmP
— ANI (@ANI) October 8, 2023
अभिनेत्री नुसरत भरुचा के इज़राइल से मुंबई हवाई अड्डे पर पहुंचते ही मीडिया ने उनसे सवाल पूछने की कोशिश की, मगर उन्होंने बात करने से इनकार कर दिया। इससे पहले, उन्हें लेकर राहत भरी खबर सामने आई थी, जब नुसरत भरुचा की टीम ने बताया था कि अब अभिनेत्री से संपर्क हो गया और वह सुरक्षित हैं। टीम ने यह भी कहा कि नुसरत जल्द ही भारत पहुंच जाएंगी।
नुसरत भरुचा की टीम की सदस्य संचिता त्रिवेदी ने कहा था, “हम आखिरकार अभिनेत्री नुसरत भरुचा से संपर्क करने में कामयाब रहे और दूतावास की मदद से उन्हें सुरक्षित घर वापस लाया जा रहा है। वह सुरक्षित हैं और भारत आ रही हैं।”
We have finally managed to get in touch with Actress Nushrratt Bharuccha and with the help of the Embassy, she is being safely brought back home. She is safe and on her way to India: Sanchita Trivedi, member of Nushrratt Bharuccha’s team
(file pic) pic.twitter.com/ZHGhOIrvbY
— ANI (@ANI) October 8, 2023
गौरतलब है कि नुसरत भरुचा के इज़राइल में फंसे होने की खबर के सामने आने के बाद से उनके परिवार और प्रशासकों में चिंता का माहौल बन गया था। बता दें कि नुसरत भरुचा हाइफ़ा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का हिस्सा बनने के लिए इजरायल गई थीं। मगर जंग जैसे हालातों में अभिनेत्री वहीं फंस गईं। उनकी टीम ने ही इस बारे में जानकारी दी थी।
उल्लेखनीय है कि नुसरत भरुचा अपने करियर में प्यार का पंचनामा, ड्रीम गर्ल, जनहित में जारी, राम सेतु जैसी फिल्में कर चुकी हैं। नुसरत को अपने छोटे से करियर में अबतक खासा पहचान मिल चुकी है।