हाइलाइट्स
इजराइल में फंसी रांची की युवती विनीता के परिवार की वापसी की गुहार.
इजराइल से सुरक्षित वापसी को लेकर इजराइल के लोग ही कर रहे मदद.
अफसरों-नेताओं से मिलकर बेटी की भारत वापसी को पिता लगा रहे गुहार.
रांची. इजराइल-हमास युद्ध में रांची की एक युवती विनीता घोष फंसी हुई है जिस कारण उनका परिवार परेशान है. माता पिता बेटी की सुरक्षित वापसी को लेकर नेताओं के पास जा रहे हैं. दूसरी ओर यह खबर आ रही है कि इजराइल के लोग विनीता की काफी मदद कर रहे हैं और उनके वहां से भारत आने को लेकर उन्होंने टिकट तक की व्यवस्था की है. वहीं, केंद्र सरकार की तरफ से इजराइल में फंसे 18 हजार भारतीयों को सुरक्षित निकालने को लेकर ऑपरेशन अजय शुरू किए जाने की जानकारी से परिवार को राहत मिली है.
रांची की विनीता तेल अवीव में ही हैं और फिलहाल वह वहां सुरक्षित हैं. हालांकि, विनीता का कहना है कि आए दिन सुबह शाम हमले अभी भी हो रहे हैं. मिसाइल और रॉकेट तेल अबीब पर चलाए जा रहे हैं जिस कारण सायरन की आवाज सुनने को मिल रही है. विनीता बताती है कि इजराइल के लोग मानसिक तौर पर काफी मजबूत हैं. विनीता तेल अवीव स्थित विश्वविद्यालय में पीएचडी कर रही हैं.
बेटी के युद्ध मे फंसे होने से रांची रहने वाले उनके अभिभावक परेशान हैं. पिता विश्वजीत घोष नेताओं के पास जा रहे हैं, ताकि बच्ची को वहां से सुरक्षित निकाला जा सके. विश्वजीत घोष बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल हो या फिर राज्य सभा सांसद महुआ मांझी सभी ने उन्हें हर संभव मदद की और काफी अपने स्तर से प्रयास भी किया जिसके लिए वे उनके आभारी है.
विश्वजीत घोष ने बताया कि वर्ष 2022 मे पीएचडी करने इजराइल गई थी. अभी भी उनकी पढ़ाई बाकी है, लेकिन युद्ध जैसे हालात हैं, जिसे देखते हुए वो वहां से आ रही है. हालांकि, भारत सरकार की तरफ से भी लोगों को इजराइल से एयर लिफ्ट शुरू किया जा रहा है, लेकिन विनीता की टिकट हो चुका है और 13 अक्टूबर को वो इजराइल से दुबई के लिए रवाना होगी और फिर उसके बाद भारत पहुंचेगी. उसे लेकर इजराइल के लोगों ने विनीता की काफी मदद की.
वहीं, विनीता की मां बेटी की तस्वीर को निहारते हुए नजर आई, लेकिन बेटी की तस्वीर देखते हुए उनकी आंखें डबडबा गईं. मां की बस एक ही चाहत है बेटी सुरक्षित उनके पास आ जाए. विनीता घोष ने फोन पर बात की गई तो उन्होंने इजराइल मे चल रहे युद्ध और इजराइल के लोगों को लेकर कई महत्वपूर्ण बातें साझा कीं. उन्होंने बताया कि इजराइल के लोग मानसिक तौर पर काफी मजबूत हैं. इस विषय परिस्थिति मे भी लोग अपने कार्य को बखूबी अंजाम दे रहे हैं.
.
Tags: Hamas attack on Israel, Israel air strikes, Israel News, Israeli-Palestinian conflict, Jharkhand New, Ranchi news
FIRST PUBLISHED : October 12, 2023, 14:10 IST