इजरायल-हमास जंग के बीच भारत पहुंचे US के रक्षा मंत्री , जानें क्या है एजेंडा

नई दिल्‍ली. अमेरिकी के रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन इजरायल-हमास जंग के बीच गुरुवार को दो दिवसीय भारत यात्रा पर पहुंचे. आज ही यह खबर सामने आई है कि अमेरिका इजरायल को स्‍पाइस बम जैसे घातक हथियार देने जा रहा है. ऐसे में मन में सवाल उठना उठना लाजमी है कि आखिर अमेरिकी रक्षा सचिव के भारत दौरे का मकसद क्‍या है. दरअसल, लॉयड ऑस्टिन 5वीं भारत-अमेरिका 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता के लिए दो दिवसीय यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे है. यह वार्ता 9 और 10 नवंबर को यानी आज और कल होनी है.

भारतीय समकक्ष राजनाथ सिंह ने उनका स्वागत किया. अपनी भारत यात्रा के बाद, ऑस्टिन कोरिया और इंडोनेशिया की भी यात्रा करेंगे. यह इंडो-पैसिफिक की उनकी 9वीं यात्रा होगी. दौरे पर आए अमेरिकी रक्षा सचिव ऑस्टिन को सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. रक्षा सचिव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया, “भारत, कोरिया गणराज्य और इंडोनेशिया के रास्ते में @एंड्रयूज_जेबीए पर पहुंचें.”

यह भी पढ़ें:- अब नहीं बचेगा हमास! इजरायल को अमेरिका से मिला ‘ब्रह्मास्त्र’, भारत ने बालाकोट हमले में किया था इस्तेमाल

वार्ता में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन भी अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा होंगे. वो शुक्रवार को भारत पहुंचेगे. भारतीय पक्ष का नेतृत्व राजनाथ सिंह सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर करेंगे. सिंह और जयशंकर का ‘टू प्लस टू’ संवाद के इतर अपने अमेरिकी समकक्षों के साथ अलग-अलग द्विपक्षीय बैठकें करने का भी कार्यक्रम है, जिसमें तेजी से विस्तारित होते भारत-अमेरिका रणनीतिक संबंधों की व्यापक समीक्षा किये जाने की उम्मीद है.

‘टू प्लस टू’ वार्ता और द्विपक्षीय बैठक के दौरान कई रणनीतिक, रक्षा और प्रौद्योगिकी मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है. अमेरिका के मंत्री ऑस्टिन ने आखिरी बार जून में भारत की यात्रा की थी और सिंह से मुलाकात की थी.

Tags: America News, Antony Blinken, Rajnath Singh



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *