हमाल के हमलों पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक का बयान सामने आया है। ऋषि सुनक ने कहा कि वो आतंकी हमलों से स्तब्ध हैं। इजरायल को अपनी रक्षा करने का पूर्ण अधिकार है।
गाजा पट्टी जिसे हमास का बेस बताया जाता है। हमास के सैन्य ठिकाने वहां पर हैं। वहीं से इजरायल के ऊपर हमला हुआ। इजरायल के शहर धमाकों से लाल हो गए। एक के बाद एक करीब 5 हजार रॉकेट दागे गए जिसने इजरायल के एयर डिफेंस सिस्टम को भी नेस्तोनाबूद किया। एयर डिफेंस सिस्टम कुछ रॉकेट को तो रोकने में कामयाब रहा लेकिन कई रॉकेट ऐसे थे जो कई इलाकों में गिरे। इस अफरा-तफरी का फायदा उठाकर सीमाई इलाकों से आतंकवादी भी दाखिल हुए। सड़कों पर उत्पात मचाते नजर आए।
हमाल के हमलों पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक का बयान सामने आया है। ऋषि सुनक ने कहा कि वो आतंकी हमलों से स्तब्ध हैं। इजरायल को अपनी रक्षा करने का पूर्ण अधिकार है। सोशल मीडिया एप एक्स पर सुनक ने कहा कि मैं आज सुबह इजरायली नागरिकों के खिलाफ हमास आतंकवादियों के हमलों से स्तब्ध हूं। इजराइल को अपनी रक्षा करने का पूर्ण अधिकार है। हम इज़रायली अधिकारियों के संपर्क में हैं, और इज़रायल में ब्रिटिश नागरिकों को यात्रा सलाह का पालन करना चाहिए।
विदेश सचिव जेम्स क्लेवरली ने कहा कि ब्रिटेन शनिवार को इज़राइल पर फिलिस्तीनी इस्लामी समूह हमास द्वारा किए गए एक आश्चर्यजनक हमले की स्पष्ट रूप से निंदा करता है। क्लेवरली ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि ब्रिटेन इजरायली नागरिकों पर हमास द्वारा किए गए भयानक हमलों की स्पष्ट रूप से निंदा करता है। यूके हमेशा इजरायल के अपनी रक्षा के अधिकार का समर्थन करेगा। लगातार कई देश इजरायल का समर्थन कर रहे हैं और उनमें अब ब्रिटेन भी है।
I am shocked by this morning’s attacks by Hamas terrorists against Israeli citizens.
Israel has an absolute right to defend itself.
We’re in contact with Israeli authorities, and British nationals in Israel should follow travel advice.
— Rishi Sunak (@RishiSunak) October 7, 2023
अन्य न्यूज़