हाइलाइट्स
रूस में दागेस्तान के मुख्य हवाईअड्डे को रविवार को बंद कर दिया गया.
इजरायल से एक विमान के आने की खबर मिलने के बाद भीड़ ने बोला धावा.
भीड़ एयरपोर्ट पर इजरायली नागरिकों की तलाश में पहुंची थी.
मॉस्को. रूस (Russia) की विमानन एजेंसी ने दागेस्तान (Dagestan Airport) के मुख्य हवाईअड्डे को रविवार को बंद कर दिया और उड़ानों का मार्ग बदल दिया. इसका कारण था कि इजरायल (Israel) से एक विमान के आने की खबर मिलने के बाद भीड़ ने इजरायली नागरिकों की तलाश में वहां पर धावा बोल दिया था. रूसी मीडिया ने कहा कि मखाचकाला हवाईअड्डे के ट्रैफिक एरिया में एक भीड़ के घुसने के बाद हवाईअड्डे को आने और जाने वाली उड़ानों के लिए अस्थायी रूप से बंद करने का फैसला लिया गया. इस घटना की खबर मिलने के बाद सुरक्षा बल वहां पहुंच गए हैं. रूस की सरकारी मीडिया इजवेस्तिया और आरटी के मुताबिक कथित तौर पर यह खबर फैलने के बाद कि इजरायल से एक शख्स आया है, कई दर्जन लोग हवाई अड्डे और रनवे पर आ गए.
टेलीग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो में लोगों की भीड़ को बैरियर को पार करते हुए हवाईअड्डे से निकलने वाली और हवाईअड्डे में आने वाली कारों पर कब्जा करते हुए दिखाया गया है. एक वीडियो में एक शख्स को दिखाया गया, जो रूसी रेड विंग्स कंपनी के विमान के पंख पर चढ़ गया था. फ्लाइटरडार वेबसाइट के मुताबिक तेल अवीव से आने वाली रेड विंग्स फ्लाइट स्थानीय समय के मुताबिक शाम 7 बजे मखचकाला में उतरी थी. रूसी मीडिया के मुताबिक उड़ान को मॉस्को के लिए उड़ान भरने से पहले माखचकाला में थोड़ी देर के लिए ठहरना था. बताया गया कि रूस के माखचकाला हवाईअड्डे पर हुई इस घटना से मची भगदड़ और अफरा-तफरी में 20 से अधिक लोग घायल हो गए.
क्या पुतिन काे हार्ट अटैक आया? दुनियाभर में फैली खबर, जानें क्या बोला क्रेमलिन

सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीरों के मुताबिक भीड़ में से कुछ लोगों ने विमान की ओर जाने से पहले हवाईअड्डे पर लोगों से उनके पासपोर्ट दिखाने को कहा था. उनमें से एक व्यक्ति के हाथ में पोस्टर था. जिस पर लिखा था कि ‘बच्चों के हत्यारों के लिए दागिस्तान में कोई जगह नहीं है’ और अन्य को वीडियो पर ‘अल्ला हू अकबर’ का नारा लगाते सुना गया. बहरहाल रूस की सरकार ने अभी तक इन घटनाओं पर कोई टिप्पणी नहीं की है. इससे पहले रविवार को रूसी न्यूज एजेंसी आरआईए नोवोस्ती ने बताया कि एक अन्य उत्तरी काकेशस गणराज्य- काबर्डिनो-बलकारिया में नालचिक शहर में एक यहूदी केंद्र में आग लगा दी गई थी.
.
Tags: Israel, Israel News, Russia, Russia News
FIRST PUBLISHED : October 30, 2023, 07:34 IST