इजराइल-हमास जंग के बीच आई राहत भरी खबर, नागरिक 2 दिन और लेंगे चैन की सांस, युद्धविराम बढ़ा

Israel Hamas Ceasefire: इजरायल और हमास के बीच जारी जंग में दोनों तरफ से हमले रुके हुए हैं. दोनों देशों की सहमति के बाद संघर्षविराम से वहां के नागरिकों और सैनिकों को बड़ी राहत मिली है. चार दिन का संघर्षविराम दो दिन के लिए और बढ़ा दिया गया है. युद्ध के बीच लिए गए इस फैसले से बंधकों को छुड़ाने में आसानी होगी. 

कतर बना बिचौलिया

कतर के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने सोमवार को कहा कि इजराइल-हमास के बीच संघर्ष विराम को अगले दो दिन के लिए बढ़ाने पर सहमति बन गई है. इजराइल और हमास के बीच संघर्ष विराम के लिए वार्ता में मिस्र के साथ कतर प्रमुख मध्यस्थ रहा है. यह घोषणा युद्धरत पक्षों के बीच चार दिवसीय संघर्ष विराम के अंतिम दिन की गई है.

इजराइल ने क्या कहा?

इससे पहले इजराइल ने कहा था कि वह हर 10 अतिरिक्त बंधकों के लिए संघर्ष-विराम को एक दिन बढ़ाएगा. हमास ने यह भी कहा कि उसे अमेरिका, कतर और मिस्र की मध्यस्थता में हुई कई सप्ताह की परोक्ष वार्ता के बाद गत शुक्रवार को प्रभाव में आए चार दिन के संघर्ष-विराम के बढ़ने की उम्मीद है.

हमास के खात्मे का संकल्प

लेकिन इजराइल का कहना है कि वह हमास की सैन्य क्षमताओं को कुचलने और गाजा पर उसके 16 साल के शासन को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है. इसका मतलब तबाह हुए उत्तरी गाजा से लेकर दक्षिण तक जमीनी हमले का विस्तार हो सकता है, जहां सैकड़ों हजारों फलस्तीनियों ने संयुक्त राष्ट्र के आश्रयगृहों में शरण ली है और जहां संघर्ष-विराम के तहत सहायता वितरण में तेजी के बावजूद गंभीर स्थितियां बनी हुई हैं. अब तक 62 बंधकों को रिहा किया जा चुका है, एक को इजराइली बलों ने मुक्त कराया, वहीं दो गाजा में मृत मिले हैं.

23 लाख लोगों को मिली राहत

बंधकों के परिवारों ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर उन्हें घर वापस लाने के लिए पर्याप्त प्रयास नहीं करने का आरोप लगाते हुए बड़े पैमाने पर मार्च निकाले हैं और प्रदर्शन किए हैं. बढ़ता हुआ दबाव नेतन्याहू को संघर्ष-विराम को बढ़ाने और हमास को अतिरिक्त रियायतें देने के लिए प्रेरित कर सकता है. लेकिन इजराइल भी सात अक्टूबर को हमास के हमले से काफी सदमे में है और आतंकवादी समूह को खतरे के रूप में हटाने के लिए प्रतिबद्ध है. नेतन्याहू ने बंधकों के बारे में कहा, ‘‘अंतत: हम सभी को वापस ले आएंगे. हम अंत तक, जीत प्राप्त होने तक प्रयास जारी रखेंगे. कोई हमें नहीं रोक पाएगा.’’ संघर्ष-विराम ने गाजा के करीब 23 लाख लोगों को कुछ सप्ताह के इजराइली हमलों के बाद राहत दी है.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *