इजराइल में गन लाइसेंस की मांग बढ़ी: 7 अक्टूबर के बाद ढाई लाख लोगों ने अप्लाई किया; हमास नेताओं के खिलाफ ऑपरेशन की तैयारी

तेल अवीव2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
इजराइल के नेशनल सिक्योरिटी मिनिस्टर इतमार बेन गिविर के मुताबिक- 7 अक्टूबर के बाद 2 लाख 60 हजार इजराइली नागरिकों ने गन लाइसेंस के लिए अप्लाई किया है। (फाइल) - Dainik Bhaskar

इजराइल के नेशनल सिक्योरिटी मिनिस्टर इतमार बेन गिविर के मुताबिक- 7 अक्टूबर के बाद 2 लाख 60 हजार इजराइली नागरिकों ने गन लाइसेंस के लिए अप्लाई किया है। (फाइल)

7 अक्टूबर को हमास आतंकियों के हमले में 1200 से इजराइली नागरिक मारे गए थे। इसके बाद इजराइल में गन लाइसेंस की मांग कई गुना बढ़ गई है। नेशनल सिक्योरिटी मिनिस्टर इतमार बेन गिविर के मुताबिक- 7 अक्टूबर के बाद 2 लाख 60 हजार इजराइली नागरिकों ने गन लाइसेंस के लिए अप्लाई किया है।

दूसरी तरफ, इजराइल की सिक्योरिटी एजेंसी शिन बेत के चीफ रोनेन बार ने कहा है कि उनकी टीम हमास नेताओं के खिलाफ नया ऑपरेशन लाॅन्च करेगी और किसी भी नेता को नहीं छोड़ा जाएगा।

गन लाइसेंस के नियम सरल किए
7 अक्टूबर के बाद इजराइल सरकार ने बेन गिविर की सलाह पर गन लाइसेंस अप्लाई करने के नियम सरल किए। अब लाइसेंस जारी करने के लिए नया पूल भी तैयार किया गया है। गिविर ने संसद में कहा- इस बार जब जंग शुरू हुई तो हमने महसूस किया कि इन नियमों को सरल बनाया जाना जरूरी है।

गिविर ने आगे कहा- मेरी कोशिश है कि अब ज्यादा से ज्यादा इजराइलियों के पास हिफाजत के लिए हथियार होने चाहिए। सरकार बहुत तेजी से काम कर रही है और इस वक्त हम हर रोज करीब 3 हजार लोगों को गन लाइसेंस अप्रूवल दे रहे हैं। इसके पहले ये 100 से भी कम होता था।

इजराइल की सिक्योरिटी एजेंसी शिन बेत के चीफ रोनेन बार ने कहा है कि सरकार ने एक टारगेट दिया है और उनकी टीम इस पर तेजी से उस पर काम कर रही हैं।

इजराइल की सिक्योरिटी एजेंसी शिन बेत के चीफ रोनेन बार ने कहा है कि सरकार ने एक टारगेट दिया है और उनकी टीम इस पर तेजी से उस पर काम कर रही हैं।

शिन बेत नया ऑपरेशन लॉन्च करेगी
इजराइल की सिक्योरिटी एजेंसी शिन बेत के चीफ रोनेन बार ने अहम बयान दिया है। बार के मुताबिक- सरकार ने हमें एक टारगेट दिया है और हम तेजी से उस पर काम कर रहे हैं। अगर हमास के नेता कतर और तुर्किये में छिपे होंगे तो उन्हें वहां भी मार गिराया जाएगा। 1972 में म्यूनिख ओलिंपिक के दौरान हमारे 11 एथलीट्स को मार दिया गया था। इसके बाद हमने क्या किया था? यह सबके सामने है। हम आगे भी यही कर सकते हैं।

7 अक्टूबर को हमास के हमले के बाद जंग शुरू हुई और इसके बाद यह पहली बार है जब शिन बेत ने कोई बयान दिया हो। उन्होंने यह बातें चैनल 11 को दिए इंटरव्यू में कहीं। 22 नवंबर को इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने खुफिया एजेंसी मोसाद को आदेश दिया था कि वो हमास नेताओं के खिलाफ एक्शन ले और इसके लिए उसे फ्री हैंड दिया था।

इजराइल और गाजा का एयर सर्विलांस करेगा ब्रिटेन
ब्रिटेन की डिफेंस मिनिस्ट्री ने रविवार को कहा कि वो इजराइल और गाजा के जमीनी हालात का पता लगाने जा रहा है। इसके तहत ब्रिटेन की रॉयल एयरफोर्स के सर्विलांस एयरक्राफ्ट इस्तेमाल किए जाएंगे।
बयान के मुताबिक ये सभी ड्रोन होंगे और इनका कोई कोई जंगी इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। इस सर्विलांस का एक मकसद हमास की कैद में मौजूद बंधकों का पता लगाना भी है।

तस्वीरों में गाजा के हालात

रविवार को खान युनिस में हुई इजराइली बमबारी में घायल बच्चों को इलाज के लिए नासेर अस्पताल लाया गया।

रविवार को खान युनिस में हुई इजराइली बमबारी में घायल बच्चों को इलाज के लिए नासेर अस्पताल लाया गया।

मिस्र बॉर्डर के पास राफा इलाके में हुई स्ट्राइक में घायल एक फिलिस्तीनी बुजुर्ग ।

मिस्र बॉर्डर के पास राफा इलाके में हुई स्ट्राइक में घायल एक फिलिस्तीनी बुजुर्ग ।

खान युनिस के नासेर अस्पताल में डॉक्टर जमीन पर ही लोगों का इलाज करने को मजबूर हैं।

खान युनिस के नासेर अस्पताल में डॉक्टर जमीन पर ही लोगों का इलाज करने को मजबूर हैं।

बमबारी में घायल हुई अपनी मां के साथ फिलिस्तीनी बच्ची अल अक्सा अस्पताल में इलाज के लिए आई है।

बमबारी में घायल हुई अपनी मां के साथ फिलिस्तीनी बच्ची अल अक्सा अस्पताल में इलाज के लिए आई है।

गाजा बच्चों के लिए नर्क बनता जा रहा है। वो बमबारी से बच रहे हैं तो बीमारियों की चपेट में आकर जान गवां रहे हैं।

गाजा बच्चों के लिए नर्क बनता जा रहा है। वो बमबारी से बच रहे हैं तो बीमारियों की चपेट में आकर जान गवां रहे हैं।

सीजफायर खत्म होने के 2 दिन के भीतर गाजा में फिर लाशों के ढेर लगने लगे हैं।

सीजफायर खत्म होने के 2 दिन के भीतर गाजा में फिर लाशों के ढेर लगने लगे हैं।

तस्वीर 2 साल के फिलिस्तीनी बच्चे लारिन हुसैन की है। इजराइली हमले में घायल होने के बाद इसे अल अक्सा अस्पताल में भर्ती किया गया है। लारेन के माता-पिता पहले ही बमबारी में मारे जा चुके हैं।

तस्वीर 2 साल के फिलिस्तीनी बच्चे लारिन हुसैन की है। इजराइली हमले में घायल होने के बाद इसे अल अक्सा अस्पताल में भर्ती किया गया है। लारेन के माता-पिता पहले ही बमबारी में मारे जा चुके हैं।

लाल सागर में इजराइली जहाजों पर बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक रविवार को यमन के हूती विद्रोहियों ने लाल सागर में 3 जहाजों पर बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया। इनमें से 2 इजराइल के जहाज बताए जा रहे हैं। इनका नाम यूनिटी एक्सपलोरेर और नंबर नाइन है। इसके अलावा यमन के होदायदा पोर्ट से 101 किलोमीटर दूर एक शिप कंटेनर को भी नुकसान पहुंचने की खबर है।

वहीं, अमेरिका ने कहा है कि उसने लाल सागर में अपने युद्धपोत पर अटैक करने जा रहे 3 ड्रोन्स को मार गिराया। एक अमेरिकी अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि हूती विद्रोहियों की तरफ से किए गए हमले लगभग 5 घंटे तक जारी रहे। ये सुबह 10 बजे शुरू हुए थे। पिछले महीने हूती विद्रोहियों ने एक जहाज को हाइजैक कर लिया था, ये तुर्किये से भारत आ रहा था। हूतियों का कहना है कि वो इजराइली जहाजों पर हमले जारी रखेंगे।

लाल सागर में जहाजों पर हमले करने के बाद हूती विद्रोहियों ने बयान जारी कर इसकी जिम्मेदारी ली।

लाल सागर में जहाजों पर हमले करने के बाद हूती विद्रोहियों ने बयान जारी कर इसकी जिम्मेदारी ली।

जंग शुरू होने से अब तक इजराइल ने गाजा में 10 हजार हवाई हमले किए हैं। ये जानकारी इजराइल की डिफेंस फोर्सेस ने दी है। वहीं हमास ने कहा है कि गाजा में मरने वालों का आंकड़ा 15,500 पार कर चुका है। वहीं, IDF ने कहा है कि उसने हमास के एक बटालियन कमांडर हाथम खोआजारी को ढेर कर दिया है। उसने 7 अक्टूबर को इजराइल पर हमला करने वाली एक बटालियन को लीड किया था।

दक्षिण गाजा में भी इजराइली टैंक
उत्तरी गाजा में ग्राउंड ऑपरेशन चलाने के बाद अब इजराइली सेना दक्षिण की ओर बढ़ रही है। इसके लिए लोगों को कई इलाके खाली करने को कहा गया है। पिछले 24 घंटों में इजराइली बमबारी में गाजा के 316 लोग मारे गए हैं। जबकि 600 से ज्यादा घायल हैं। इजराइल की घरेलू खुफिया एजेंसी रोनेन बार ने वादा किया है कि वो लेबनान, तुर्किये से लेकर कतर में हमास को ढूंढ़कर मारेगी। चाहे इसमें कितने ही साल लगें।

इजराइली डिफेंस फोर्सेस (IDF) ने नया प्लान बनाया है और इस पर अमल भी शुरू कर दिया है। ‘फॉक्स न्यूज’ के मुताबिक IDF गाजा को कई हिस्सों में बांट रही है। इसके तहत वो हमास आतंकियों को अलग-थलग करके उन पर आखिरी हमला करना चाहती है।

इस बीच, लेबनान की तरफ से इजराइली शहरों पर हमले बढ़ गए हैं। अब वहां से एंटी टैंक मिसाइलें दागी जा रही हैं। इनमें कुछ इजराइली सैनिक घायल भी हुए हैं।

‘अल-अक्सा फ्लड’ के खिलाफ इजराइल का ऑपरेशन ‘सोर्ड्स ऑफ आयरन’
हमास ने इजराइल पर 7 अक्टूबर को हमला किया था। उसने इजराइल के खिलाफ अपने ऑपरेशन को ‘अल-अक्सा फ्लड’ नाम दिया। इसके जवाब में इजराइल की सेना ने हमास के खिलाफ ‘सोर्ड्स ऑफ आयरन’ ऑपरेशन शुरू किया। हमास के सैन्य कमांडर मोहम्मद दीफ ने कहा था- ये हमला यरुशलम में अल-अक्सा मस्जिद को इजराइल की तरफ से अपवित्र करने का बदला है। दरअसल, इजराइली पुलिस ने अप्रैल 2023 में अल-अक्सा मस्जिद में ग्रेनेड फेंके थे।

वहीं, हमास के प्रवक्ता गाजी हामद ने अल जजीरा से कहा था- ये कार्रवाई उन अरब देशों को हमारा जवाब है, जो इजराइल के साथ करीबी बढ़ा रहे हैं। हाल ही के दिनों में मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि अमेरिका की पहल पर सऊदी अरब इजराइल को देश के तौर पर मान्यता दे सकता है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *