गाजा सिटी10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
…सब खत्म हो चुका है। जीने लायक खाना-पानी मिल जाए तो किसी चमत्कार की तरह लगता है। बिजली, पानी, खाना कुछ नहीं बचा। मैं बच्चों के लिए बेकरी से ब्रेड लेने गया था। चार घंटे तक लाइन में लगा रहा। बाद में बेकर बाहर आया और कहा कि फ्यूल खत्म हो गया है और ब्रेड नहीं बना पाएगा। सोच रहा था कि खाली हाथ घर कैसे लौटूं।
रास्ते में एक दुकान से मुझे बिस्किट के कुछ पैकेट मिल गए। भूखे बच्चों के पास खाली हाथ लौटने से बेहतर था कि वे बिस्किट खा लें। कुछ ही घंटों बाद फिर इजराइली एयर स्ट्राइक हुई। ये उसी मार्केट में हुई थी जहां मैं था। बेकरी पर रॉकेट गिरा, दर्जनों लोग मारे गए। मैं सोचने लगा कि मैं वहां होता तो क्या होता।’
गाजा के सबसे बड़े अस्पताल अल शिफा के पास इजराइली आर्मी ने रविवार को अटैक किया था। उस हमले में ये बेकरी भी तबाह हो गई।
ये गाजा में रहने वाले फोटोग्राफर और स्टोरीटेलर तामेर हमाम