इंस्टाग्राम रील पर मामा से भांजे का विवाद, लापता रिहान को खोज रही पुलिस, शाहरुख दे रहा सफाई

पानीपत. पानीपत शहर में दिल्ली पैरलल नहर में एक युवक कूद गया.  युवक का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है. फिलहाल, उसकी तलाश जारी है. पुलिस को भी शिकायत दी गई है. युवक शाहरुख का अपने मामा के साथ इंस्टाग्राम पर रील लगाने कोल केर विवाद हो गया था. मामा उसे कई बार धमकियां दे चुका था. इसी से परेशान होकर उसने छलांग लगा दी. हालांकि, मामला पारिवारिक होने के चलते परिजनों ने मामले को रफा-दफा कर दिया.

पुराना औद्योगिक थाना पुलिस को दी शिकायत में परिजनों ने बताया कि वह मूल रूप से यूपी के गाजियाबाद जिले के मुरादनगर का रहने वाले है. हाल में वह जाटल रोड, सौंधापुर में किराए पर रहता है. उसका 20 साल का लड़का रिहान एक रग्स फैक्ट्री में काम करता था. गुरुवार दोपहर को लंच के समय फैक्ट्री से शाहरुख निकला था. इसके बाद वह न तो कंपनी में वापस गया और न ही घर आया.

परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की और  तलाश के दौरान रिहान की साइकिल व उसके सभी कपड़े, मोबाइल, साइकिल की चाबी दिल्ली पैरलल नहर किनारे पड़े मिले. लेकिन, रिहान के बारे में कुछ पता नहीं लगा.पिता यूनुस ने शिकायत में कहा कि रिश्ते में लगने वाले मामा शाहरुख (24) से उसके बेटे रिहान का पिछले कई दिनों से मन-मुटाव चल रहा था. रिहान ने इंस्टाग्राम पर कोई रील लगाई थी. इसके बाद दोनों में विवाद हुआ और दोनों को खूब समझाया, लेकिन, शाहरुख ने उसे धमकियां दी थीं. इसी बात से रिहान परेशान था. गुरुवार दोपहर को उसने अपनी बड़ी बहन को फोन कर कहा कि वह नहर में कूद रहा है.

Instagram Reels: इंस्टाग्राम रील पर मामा से भांजे का विवाद, लापता रिहान को खोज रही पुलिस, शाहरुख दे रहा सफाई

रिहान के मामा शाहरुख ने बताया कि किसी प्रकार का कोई पारिवारिक विवाद नहीं था. उन्होंने बताया कि रिहान लंच के बाद अपनी मम्मी को 5 मिनट में आने की कह कर गया था, लेकिन थोड़ी ही देर बाद घर पर फोन आया कि वह नहर में कूद रहा है जिसके 10 मिनट बाद वह नहर पर पहुंचे, जहां पर उसके कपड़े,चप्पल और साइकिल तो मिल गए, लेकिन रिहान अभी तक नहीं मिल पाया है उन्होंने बताया कि रिहान को गोताखोरों ने भी तलाश किया था और पुलिस भी अपने स्तर पर तलाश कर रही है. रिहान के मामा शाहरुख ने कहा कि पुलिस सहयोग कर रही है, लेकिन पुलिस ने यह भी कहा है कि आप लोग खूब्डू जाल जाकर तलाश शुरू करो, हम भी अपने स्तर पर तलाश कर रहे हैं.

Tags: Haryana News Today, Panipat crime news, Panipat News Today

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *