हाइलाइट्स
सासाराम में प्रेम प्रसंग में युवक ने युवती को मार दी गोली.
इंस्टाग्राम पर ब्लॉक किए जाने से गुस्से में था आरोपी युवक.
सासाराम. बिहार के रोहतास जिले में एक युवती ने एक युवक को इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया तो उसने युवती को गोली मार दी. इसका खुलासा रोहतास पुलिस ने किया है. वारदात 12 मार्च की है जब एक युवती को दिनदहाड़े गोली मार दी गई थी जिसमें युवती गंभीर रूप से घायल हो गई थी. फिलहाल युवती इलाजरत है. इस संबंध में पुलिस ने एक 17 वर्षीय युवक को अपने कब्जे में लिया है तथा उसे जब घंटा से पूछताछ की गई.
पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि वह उक्त युवती से प्रेम करता था, लेकिन किसी बात पर उसने इंस्टाग्राम पर उसे ब्लॉक कर दिया. इसके बाद वह काफी मायूस हो गया. उसने अपने दो दोस्तों को इस संबंध में जानकारी दी तो दोस्तों ने सलाह दी कि युवती को गोली मार दो. उसके बाद बिसुनपुरा गांव के दो दोस्तों के साथ मिलकर उसने शर्मा हाई स्कूल के पास युवती को दो गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई.
पुलिस ने बरामद किया हथियार
बिक्रमगंज के एसडीपीओ कुमार संजय ने बताया कि 12 मार्च को जब दिनदहाड़े यह वारदात हुई तो पुलिस के द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया. जांच पड़ताल एवं घायल लड़की से मिली जानकारी के अनुसार, छानबीन की गई तो पहले 17 साल के नाबालिग लड़के को विधि सम्मत निरुद्ध किया गया. उसकी निशानदेही पर दो दोस्तों को भी पकड़ा गया. इन लोगों के पास से वारदात में उपयोग किए गए एक दोनाली देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक लोडेड खोखा तथा पल्सर बाइक भी बरामद कर लिया गया. फिलहाल पुलिस यह भी जानकारी इकट्ठा करने में लगी है कि इन लोगों के पास हथियार कहां से उपलब्ध हुआ.
B.A. पार्ट- 2 की है छात्रा
बता दें कि बिक्रमगंज के अजनबित सिंह कॉलेज की बीए पार्ट-2 की छात्रा दिनारा के सरना गांव स्थित हाई स्कूल में अपने पुराना डॉक्यूमेंट निकालने जा रही थी. उसके साथ एक सहेली भी थी. इस दौरान बाइक पर सवार दो युवकों ने मौके पर पहुंचकर उसे गोली मार दी थी. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी. लेकिन जिस तरह से मात्र दो-तीन दिन में पुलिस ने इस कांड का उद्घाटन कर दिया तथा आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये प्यार नहीं कुछ और है…
सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर मात्र ब्लॉक कर देने पर गोली मार देने की इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई थी. बता दें कि 17 वर्षीय युवक दिनारा के एक गांव का निवासी है तथा वह कहता है कि युवती से प्रेम करता था. लेकिन, यह कैसा प्यार कि कोई उसका ही जान लेने को तैयार हो जाता है जिससे प्यार करने का दावा करता है. बहरहाल, पुलिस ने मामले का उद्भेदन कर समाज में सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव का भी एक पक्ष उजागर किया है.
.
Tags: Bihar News, Bizarre news, Instagram, Sasaram news, Sasaram police
FIRST PUBLISHED : March 15, 2024, 11:15 IST