रूपेश कुमार भगत/गुमला. गुमला की नाबालिग छात्रा से इंस्टाग्राम पर एक अंजान युवक से दोस्ती भारी पड़ गई. कुछ दिन पहले नाबालिग इंस्टाग्राम के माध्यम से सिमडेका के एक युवक के संपर्क में आई थी. जिसके बाद दोनों में दोस्ती हुई और बातचीत होने लगी. इस दोस्ती का नाजायज फायदा उठाकर युवक ने लड़की को सिमडेगा ले जाकर उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया है. पीड़िता ने सदर थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.
कोल्ड्रिंक में मिलाया नशीला पदार्थ
युवती के अनुसार युवक उससे मिलने गुमला आया था. यहां दोनों की मुलाकात बिरसा मुंडा एग्रो पार्क में हुई थी. यहां कुछ देर समय बिताने के बाद दोनों अपने-अपने घर चले गए थे. अगले दिन लड़की घर से कोचिंग जा रही थी. उसी दौरान अचानक युवक उसके सामने आ गया. फिर युवक ने पार्टी देने की बात कहकर उसे बाइक से पालकोट रोड़ स्थित कार्तिक उरांव कॉलेज की ओर ले गया और वहां कोल्ड ड्रिंक्स पिलाया. जिसके बाद लड़की नींद आने लगी.
यह भी पढ़ें : हे प्रभु! ये ऑटो रिक्शा है या बस…3 की जगह बैठा रखी थी 21 सवारियां
दोस्तों की मदद से लड़की को घर ले गया युवक
लड़की के अनुसार युवक अपने दोस्तों की मदद से उसे बाइक में बिठाकर सिमडेगा स्थित अपने घर ले गया और वहां रेप किया. लड़की विरोध करती रही लेकिन इसकी एक न चली. इस बारे में किसी से कुछ कहने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई. फिर लड़की को उसी दिन गुमला पहुंचा दिया गया.
लड़की डर से किसी को कुछ नहीं बता रही थी. इसी तरह दो दिन बीत गए. लेकिन लड़की के व्यवहार में बदलाव देख परिजनों ने पूछताछ की तो वह सबकुछ बयां कर दी. जिसके बाद परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे और लिखित आदेवन देकर कार्रवाई की मांग की गई है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच
थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि गुमला की एक नाबालिग छात्रा ने सिमडेगा के युवक पर इंस्टाग्राम के जरिए दोस्ती कर कोल्ड ड्रिंक्स में नशीला पदार्थ पिलाकर सिमडेगा ले जाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. मामले में आवेदन प्राप्त हुआ है. पुलिस छानबीन कर रही है. जांच के बाद मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
.
Tags: Crime News, Gumla news, Jharkhand news, Local18
FIRST PUBLISHED : August 24, 2023, 16:47 IST