इंफोसिस ने गंवाई ₹12,475 करोड़ की डील: AI पर काम करने के लिए विदेशी कंपनी से 15 साल के लिए सितंबर में हुई थी डील

  • Hindi News
  • Business
  • Infosys Loses ₹12,475 AI Contract From Global Company Deal Case Detaios

5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भारतीय टेक कंपनी इंफोसिस के साथ एक ग्लोबल कंपनी ने ₹12.47 हजार करोड़ की डील कैंसिल कर दी है। इंफोसिस ने शनिवार (23 दिसंबर) को इस बात की जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सॉल्यूसंस बेस्ड एक कंपनी के साथ उसने इसी साल सितंबर में यह डील साइन की थी।

दोनों कंपनियों के बीच यह डील अगले 15 साल के लिए AI विषयों पर काम करने के लिए थी। माना जा रहा है कि इस डील के कैंसिल होने के बाद IT सेक्टर से जुड़े लोगों में इसकी डिमांड और टेक्नोलॉजी बजट में अनिश्चितता बढ़ सकती है। हाल ही में कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) नीलांजन रॉय ने इस्तीफा दे दिया था।

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 22 दिसंबर को इंफोसिस का शेयर 1.6% की तेजी के साथ ₹1560.60 पर बंद हुआ था। कंपनी का मार्केट कैप ₹6.46 लाख करोड़ है।

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 22 दिसंबर को इंफोसिस का शेयर 1.6% की तेजी के साथ ₹1560.60 पर बंद हुआ था। कंपनी का मार्केट कैप ₹6.46 लाख करोड़ है।

Q2FY24 में कंपनी ने ₹6,212 करोड़ की कमाई की थी
जुलाई-सितंबर तिमाही में इंफोसिस को ₹6,212 करोड़ का नेट प्रॉफिट हुआ था। यह सालाना आधार पर 3% की ग्रोथ है। पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹6,026 करोड़ था। Q1FY24 में कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹5,945 करोड़ था।

यह खबर भी पढ़ें…

इंफोसिस के CFO नीलंजन रॉय ने दिया इस्तीफा: कंपनी ने जयेश संघराजका को नया चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर नियुक्त किया

IT कंपनी इंफोसिस के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) नीलंजन रॉय ने इस्तीफा दे दिया है। कंपनी से उनकी एग्जिट 31 मार्च 2024 से प्रभावी होगी। कंपनी ने नीलंजन रॉय की जगह जयेश संघराजका को 1 अप्रैल 2024 से नए CFO के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *