राहुल दवे/इंदौर. अयोध्या में भगवान राम के मंदिर के लोकार्पण और प्रतिमा अनावरण के चलते इंदौर से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या जाने की तैयारी कर रहे हैं. ऐसे में अब इंदौर से अयोध्या तक एआईसीटीएसल द्वारा चार्टर्ड बस चलाने की तैयारी की जा रही है. वहीं, इंदौर से अयोध्या तक सीधे ट्रेन चलाने की मांग भी की जा रही है. यदि यह मांग पूरी हो जाती है तो इंदौर से सीधे अयोध्या के लिए ट्रेन चलेगी और हजारों श्रद्धालुओं को इसका लाभ भी मिलेगा.
यहां से अयोध्या के लिए 3 ट्रेन
अगर इंदौर के लोगों को अयोध्या जाना है तो उन्हें उज्जैन से ट्रेन में सवार होना पड़ता है. वर्तमान में उज्जैन से अयोध्या के लिए 3 ट्रेन हैं, जिसमें वाराणसी सिटी साबरमती (सप्ताह में 4 दिन), दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस (सप्ताह में 3 दिन), मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस (सप्ताह में 1 दिन) शामिल है.
इतना है निजी बस से किराया
अयोध्या जाने के लिए इंदौर से डायरेक्ट बस सर्विस उपलब्ध है. शहर के अनेक प्राइवेट बस ऑपरेटर की स्लीपर बसें चल रही हैं, जो 17 से 18 घंटे में अयोध्या पहुंचाती हैं. बस का किराया 1500 से लेकर 1900 रुपये तक है. इनमें एसी और नॉन एसी बस शामिल हैं.
एआईसीटीएसएल शुरू करेगा डायरेक्ट बस
लोगों की सुविधा और श्रद्धा को देखते हुए इंदौर से अयोध्या के लिए डायरेक्ट बस सेवा शुरू करने की कोशिश एआईसीटीएसएल भी कर रहा है. बोर्ड के अध्यक्ष और महापौर पुष्यमित्र भार्गव की माने तो टेंडर ऑनलाइन जारी हो चुके हैं. कोशिश है जल्द से जल्द इंदौर से अयोध्या के लिए सीधी बस सेवा शुरू हो जाए.
इंदौर से यहां तक है एयर कनेक्टिविटी
इंदौर से अयोध्या के लिए एयर कनेक्टिविटी की बात करें तो इंदौर से लखनऊ और इंदौर से वाराणसी के लिए डायरेक्ट फ्लाइट है. लखनऊ और वाराणसी से कार, बस, ट्रेन के माध्यम से श्रद्धालु अयोध्या पहुंच सकते हैं.
निजी वाहन से ऐसे पहुंचे अयोध्या
यदि कार अथवा अन्य किसी वाहन से अयोध्या जाना चाहते हैं तो इंदौर से जाने वाले लोग देवास, शाजापुर, पचोर, झांसी, कानपुर, लखनऊ रूट लेकर अयोध्या जाते हैं या फिर इंदौर से आगरा और एक्सप्रेस-वे से लखनऊ होते हुए अयोध्या पहुंचते हैं.
.
Tags: Ayodhya ram mandir, Indore news, Local18, Train news
FIRST PUBLISHED : January 1, 2024, 18:19 IST