राहुल दवे/इंदौर. मां अहिल्या की नगरी इंदौर में वर्ल्ड वेटलैंड दिवस के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय आयोजन हुआ, जिसके चलते विदेशी मेहमान भी इस कार्यक्रम में पहुंचे. इस अवसर पर दूरबीन से बर्ड वाचिंग के लिए व्यू पाइंट भी बढ़ाए गए.
इंदौर में रामसर साइट सिरपुर पर 2 फरवरी को विश्व वेटलैंड दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री डॅा.मोहन यादव के मुख्य आथित्य में अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसे लेकर महापौर पुष्यमित्र भार्गव और कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर आयोजन से पहले सिरपुर तालाब पर बर्ड वाचिंग के लिए व्यू प्वाइंट बढ़ाए गए थे, ताकि आयोजन के दिन कोई असुविधा न हो.
इंदौर के लिए गर्व की बात
महापौर ने कहा कि यह इंदौर के लिए गर्व की बात है कि 2 फरवरी को विश्व वेटलैंड दिवस के अवसर पर शहर के सिरपुर तालाब पर अंतरराष्ट्रीय आयोजन हुआ. इसमें देशभर की 75 से अधिक रामसर साइट के प्रतिनिधियों के साथ-साथ मुख्यमंत्री डॅा.मोहन यादव, नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, रामसर कंवेंशन आन वेटलैंड के सचिव डॅा.मसुंडा मुंबा शामिल हुए. आयोजन सिरपुर तालाब एवं इसके समीप स्थित अमृत गार्डन में हुआ.
क्या है रामसर साइट
2 फरवरी 1971 को ईरान के रामसर शहर में विश्व में वेटलैंड आद्रभूमि को संरक्षित करने के लिए सम्मेलन आयोजित किया गया था. वहां पर हुए समझौते के तहत रामसर कन्वेंशन स्थापित किया गया है. प्रतिवर्ष 2 फरवरी को विश्व वेटलैंड दिवस मनाया जाता है. विश्व में कई स्थान पर वेटलैंड (आद्रभूमि) को रामसर साइट्स घोषित की गई हैं. इनमें से इंदौर के सिरपुर तालाब एवं यशवंत सागर तालाब को भी रामसर साइट घोषित किया गया था.
.
Tags: Indore news, Latest hindi news, Local18, Mp news
FIRST PUBLISHED : February 3, 2024, 10:42 IST