इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर में एक शख्स ने घर के बाहर पोस्टर लगाया है. उसमें उन्होंने लिखा है, जनहित में जारी. जो लोग, राम मंदिर निर्माण से खुश नहीं हैं, वो लोग मेरी छत से….कर सकते हैं. इसे लगाने वाले शशिकांत मुकाती ने इसे लेकर कहा कि भगवान राम का भव्य मंदिर बन रहा है. यह पूरे देश के लिए गर्व का विषय है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है. इससे बड़ा कुछ नहीं. इस मंदिर के लिए 500 साल संघर्ष हुआ है. इसके बावजूद कई लोग इस बात से इस बात से खुश नहीं हैं. इसलिए मैंने अपना दुख गुस्से में बयान कर रहा हूं.
आप सभी से निवेदन है कि इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और राम मंदिर निर्माण से जो लोग दुखी हैं उनको दुखी होने में सहायता करें उनका दुख बढ़ाएं pic.twitter.com/CM5XluZf1n
— Shashikant Mukati (@ShashikantMukat) January 18, 2024
मुकाती ने कहा कि उन्होंने दो दिन पहले ये पोस्टर लगाया है. जो लोग राम मंदिर निर्माण से खुश नहीं हैं, वो देशभक्त नहीं हैं. मैं हर वक्त लोगों को जागरूक करने की कोशिश कर रहा हूं. भगवान राम हमारे आराध्य हैं. हम उनके बिना जीवन की कल्पना नहीं कर सकते. आज जरूरत है कि राम मंदिर के इतिहास को लिखा जाए. लोगों को, बच्चों को बताया जाए कि इसके लिए कितना और किस प्रकार का संघर्ष किया गया है.
.
Tags: Ayodhya ram mandir, Mp news, Shri Ram Airport Ayodhya, UP news
FIRST PUBLISHED : January 18, 2024, 12:44 IST