इंदौर में यहां 10-10 रुपए में मिल रहा सामान, लोग झोला भरकर ले जा रहे घर

राधिका कोडवानी/इंदौर. गर्मी की आमद हो चुकी है. छुट्टियों का दौर भी शुरू होने को है, ऐसे में यात्रा के लिए खरीदारी का माहौल तो बन ही जाता है. फिर कोई सेल मिल जाए तो कहने की क्या. इंदौर में एक ऐसा मेला लगा है, जहां आपको बेहद कम दामों में हर उम्र के लोगों के लिए कपड़े और लाइफ स्टाइल से जुड़ी तमाम क्रॉकरी का सामान मिल जाएगा.

इंदौर के दशहरा मैदान पर 40 दिन के लिए मां कनकेश्वरी फिश टनल और मेला लगा हुआ है. यहां बिकने वाला सारा सामान दिल्ली, लुधियाना, गुजरात, हरियाणा और तिब्बत से आता है. यही कारण है कि यहां मिलने वाला सभी सामान और कपड़े बेहद ही कम दामों में मिल जाते हैं, जिनकी शुरुआत 100 रुपये से हो जाती है. यहां दिल्ली के बैग्स, राजस्थान की मोझड़ी और लखनवी कुर्ते की मांग है.

हर वस्तु 10 रुपए में
मेले में एक खास किस्म के स्टॉल लगाए हैं, मेले में जाते ही सामने की तरफ श्रृंगार की दुकान है. यहां 500 रुपए में ढेर सारी महिलाओं के श्रंगार की वस्तुएं खरीद सकते हैं. इनमें ईयर रिंग्स, फिंगर रिंग्स, कल्चर, लिपस्टिक पोनीटेल, हेयर पिन के अलावा कुछ किचन की वस्तुएं भी हैं, जो 10-10 रुपए में है.

आधी कीमत पर कपड़े
इस मेले में लेडीज, जेंट्स, किड्स सभी के लिए किफायती दामों में कॉटन, खादी के कुर्ते, शर्ट और पेंट के अलावा कई आइटम मिल जाएंगे, जो बाजार के कपड़ों से आधी कीमत पर हैं. इन कपड़ों और सामान की गुणवत्ता बेहद शानदार है. यहां सभी तरह के ब्रांडेड ट्रेंडिंग कपड़ों की कॉपी आसानी से मिल रही है. इसके अलावा घर के सजावटी सामान, किचेन सेट, मेकअप किट, चूड़ियां, जयपुरिया चूड़ी, क्रॉकरी, कर्टन, राजस्थानी लेडिज सैंडल, हैंड बैग्स आदि एक ही छत के नीचे किफायती दामों और वैरायटी के साथ मिल जाएंगे.

किताबें भी मौजूद
मेला परिसर में खूबसूरत सेल्फी पॉइंट भी बनाया गया है. चाट चौपाटी के भी भरपूर इंतेजाम हैं. बच्चों के लिए खास तरह गेम्स जोन है, इसके अलावा झूले भी हैं. पढ़ने वालों के लिए किताब का स्टॉल भी है, जहां अंग्रेजी और हिंदी साहित्य में माइथोलॉजी, फिक्शन, हिस्ट्री, मोटिवेशनल किताबे हैं. यह मेला इंदौर शहर के अन्नपूर्णा मंदिर के बगल में लगा है, जो 4 बजे से शुरू होता है और रात 1 बजे तक बंद हो जाता है. टिकट की कीमत 100/- रुपये है. पार्किंग व्यवस्था भी है, टू व्हीलर के लिए 20 रुपए और फॉर व्हीलर के लिए 50 रुपए देने होंगे.

Tags: Indore news, Latest hindi news, Local18, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *