इंदौर. मिनी मुंबई के नाम से मशहूर इंदौर से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पति-पत्नी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. कोरोना वायरस के नए मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य महकमे में खलबली मच गई. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि होते ही दंपति को तत्काल आइसोलेशन में भेज दिया गया. दोनों को होम आइसोलेशन में रखा गया. बता दें कि इन दिनों कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 के कारण देशभर का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. खासकर विदेश यात्रा से लौट रहे लोगों पर खास ध्यान रखा जा रहा है, ताकि कोरोना वायरस के फैलाव को रोका जा सके. इसके अलावा संदिग्ध मरीजों पर भी नजर रखी जा रही है.
इंदौर में पति-पत्नी के कोरोना संक्रमित पाए जाने से स्वास्थ्य महकमे में खलबली सी मच गई. तत्काल दोनों पॉजिटिव को होम आइसोलेट कर दिया गया, ताकि कोविड-19 के फैलाव पर लगाम लगाई जा सके. जानकारी के अनुसार, कोरोना संक्रमित पति-पत्नी शहर के पलासिया क्षेत्र के रहने वाले हैं और हाल में ही मालदीव से भारत लौटे थे. बताया जा रहा है कि महिला कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुकी हैं, जबकि पुरुष को अभी भी होम आइसोलशन में रखा गया है.
कोरोना को लेकर अलर्ट
कोरोना के नए वैरिएंट मिलने के बाद मध्य प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है. RT-PCR और रैपिड जांच के निर्देश सरकार ने दिए हैं. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों में जांच की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए हैं. संदिग्ध मरीजों के नमूनों को जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए लैब भी भेजा जाएगा. अस्पतालों में जांच की व्यवस्था के साथ आम लोगों को भी कोविड नियमों के पालन के लिए कहा गया है. इसके अलावा ILI और SARI के लक्षण वाले मरीजों की मॉनिटरिंग के साथ पोर्टल पर जानकारी भी दर्ज करनी होगी.

स्वास्थ्य मंत्रालय का निर्देश
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को सलाह दी है कि वे सभी जिलों में कोविड जांच के दिशा निर्देश के अनुसार पर्याप्त परीक्षण सुनिश्चित करें. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को ज्यादा-ज्यादा से संख्या में आरटी-पीसीआर परीक्षणों सहित पर्याप्त परीक्षण सुनिश्चित करने की सलाह भी दी है. वहीं, सरकार ने राज्यों को जीनोम सीक्वेंस के लिए पॉजिटिव नमूने INSACOG प्रयोगशालाओं को भेजने के लिए कहा है.
.
Tags: Corona virus cases, Indore corona update, Indore news
FIRST PUBLISHED : December 20, 2023, 10:00 IST